होशंगाबाद। इटारसी में कटनी पैसेंजर के दो कोच पटरी से उतर गए. इस घटनाक्रम में 2 घंटे तक जबलपुर रूट की सारी ट्रेनें रुकी रही. पैसेंजर कोच के बफर उलझने की घटना सामने आई है. जिसके बारे में रेलवे के अधिकारी जांच कर रहे हैं. हालांकि, जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन में पैसेंजर नहीं थे. यदि यात्रियों के सवार होने के दौरान ये घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
इटारसी में पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, दिन भर प्रभावित रहा ऑपरेटिंग सिस्टम
इटारसी जंक्शन पर कटनी पैसेंजर ट्रेन के रैक को वाशिंग साइड में ले जाते वक्त दो कोच पटरी से उतर गये. जिसकी वजह से जंक्शन पर ऑपरेटिेंग की व्यवस्था दिन भर प्रभावित रही.
इटारसी में पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, दिन भर प्रभावित रहा ऑपरेटिंग सिस्टम
होशंगाबाद। इटारसी में कटनी पैसेंजर के दो कोच पटरी से उतर गए. इस घटनाक्रम में 2 घंटे तक जबलपुर रूट की सारी ट्रेनें रुकी रही. पैसेंजर कोच के बफर उलझने की घटना सामने आई है. जिसके बारे में रेलवे के अधिकारी जांच कर रहे हैं. हालांकि, जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन में पैसेंजर नहीं थे. यदि यात्रियों के सवार होने के दौरान ये घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
Intro:होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में
इटारसी-कटनी पैसेंजर के दो कोच पटरी से उतर गए और फिर वापस चल जाए इस घटनाक्रम में 2 घंटे तक जबलपुर रूट की सारी ट्रेनें रुकी रही। पैसेंजर कोच के बफर उलझने की घटना सामने आई। घटना के बारे में रेलवे के अधिकारी जांच कर रहे हैं। Body:होशंगाबाद।
कटनी-इटारसी पैसेेंजर का रैक वाशिंग साइड में प्लेटफार्म 6 पर लाया जा रहा था। इसी दौरान ये हादसा हुआ। हालांकि जिस दौरान हादसा हुआ उस समय ट्रेन में कोई पैसेंजर नहीं था। यदि यात्रियों के सवार होने के दौरान ये घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के बाद अधिकारियों ने रेक के क्षतिग्रस्त कोच को छोड़कर बाकी रेक को अलग कर दिया। इसके बाद ट्रेन को प्लेटफार्म ०७ पर लिया गया। पूरी कार्रवाई करने के बाद ट्रेन लगभग २ घंटा ५० मिनट बाद कटनी के लिए रवाना हो पाई। इस वजह से छोटे स्टेशनों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिनभर प्रभावित रही आवाजाही
अधिकारियों ने सिक कोच को अलग कर भले ही ट्रेन को रवाना का दिया लेकिन वे सिक कोच काफी देर तक प्लेटफार्म ६ के जबलपुर एंड पर खड़े रहे। यही कारण है कि प्लेटफार्म ०६ ब्लॉक रहा। सात में से एक प्लेटफार्म ब्लॉक रहने की वजह से जंक्शन पर ऑपरेटिेंग की व्यवस्था दिनभर प्रभावित रही। प्रबंधन को प्लेटफार्म ६ पर आने वाली ट्रेनों के प्लेटफार्म बदलने पड़े।
बाईट
राजीव चौहान, स्टेशन प्रबंधक
-----------------Conclusion:आउटर पर खड़ी रही अमरकंटक एक्सप्रेस
घटना की वजह से जबलपुर से आने वाले ट्रेक के सभी प्वाइंट बंद हो गए थे। इस वजह से १२८५३ अमरकंटक एक्सप्रेस बंगलिया आउटर पर खड़ी रही। अमरकंटक एक्सप्रेस २ घंटा ४५ मिनट बाद सुबह ११ बजकर ५ मिनट पर स्टेशन पहुंची। उसके बाद २६ मिनट बाद दोपहर ११ बजकर ३१ मिनट पर रवाना हुई। वहीं १२०६२ जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी गुर्रा में २ घंटा ३८ मिनट रोका गया। यह ट्रेन दोपहर ११ बजकर ४५ मिनट पर स्टेशन पहुंची और ११ बजकर ५२ मिनट पर रवाना हुई। इसके अलावा सेक्शन से आने वाली अन्य ट्रेन भी प्रभावित हुई।
इटारसी-कटनी पैसेंजर के दो कोच पटरी से उतर गए और फिर वापस चल जाए इस घटनाक्रम में 2 घंटे तक जबलपुर रूट की सारी ट्रेनें रुकी रही। पैसेंजर कोच के बफर उलझने की घटना सामने आई। घटना के बारे में रेलवे के अधिकारी जांच कर रहे हैं। Body:होशंगाबाद।
कटनी-इटारसी पैसेेंजर का रैक वाशिंग साइड में प्लेटफार्म 6 पर लाया जा रहा था। इसी दौरान ये हादसा हुआ। हालांकि जिस दौरान हादसा हुआ उस समय ट्रेन में कोई पैसेंजर नहीं था। यदि यात्रियों के सवार होने के दौरान ये घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के बाद अधिकारियों ने रेक के क्षतिग्रस्त कोच को छोड़कर बाकी रेक को अलग कर दिया। इसके बाद ट्रेन को प्लेटफार्म ०७ पर लिया गया। पूरी कार्रवाई करने के बाद ट्रेन लगभग २ घंटा ५० मिनट बाद कटनी के लिए रवाना हो पाई। इस वजह से छोटे स्टेशनों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिनभर प्रभावित रही आवाजाही
अधिकारियों ने सिक कोच को अलग कर भले ही ट्रेन को रवाना का दिया लेकिन वे सिक कोच काफी देर तक प्लेटफार्म ६ के जबलपुर एंड पर खड़े रहे। यही कारण है कि प्लेटफार्म ०६ ब्लॉक रहा। सात में से एक प्लेटफार्म ब्लॉक रहने की वजह से जंक्शन पर ऑपरेटिेंग की व्यवस्था दिनभर प्रभावित रही। प्रबंधन को प्लेटफार्म ६ पर आने वाली ट्रेनों के प्लेटफार्म बदलने पड़े।
बाईट
राजीव चौहान, स्टेशन प्रबंधक
-----------------Conclusion:आउटर पर खड़ी रही अमरकंटक एक्सप्रेस
घटना की वजह से जबलपुर से आने वाले ट्रेक के सभी प्वाइंट बंद हो गए थे। इस वजह से १२८५३ अमरकंटक एक्सप्रेस बंगलिया आउटर पर खड़ी रही। अमरकंटक एक्सप्रेस २ घंटा ४५ मिनट बाद सुबह ११ बजकर ५ मिनट पर स्टेशन पहुंची। उसके बाद २६ मिनट बाद दोपहर ११ बजकर ३१ मिनट पर रवाना हुई। वहीं १२०६२ जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी गुर्रा में २ घंटा ३८ मिनट रोका गया। यह ट्रेन दोपहर ११ बजकर ४५ मिनट पर स्टेशन पहुंची और ११ बजकर ५२ मिनट पर रवाना हुई। इसके अलावा सेक्शन से आने वाली अन्य ट्रेन भी प्रभावित हुई।