ETV Bharat / state

कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत, जहरीली गैस के रिसाव की आशंका - two boys die after falling in a well

होशंगाबाद के व्याबरा गांव में उंद्राखेड़ी राेड के पास दाे युवकों की कुएं में गिरने से मौत हो गई. दोनों युवक खेत पर कुएं में लगे वाटर पंप को निकालने की कोशिश कर रहे थे.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 12:04 PM IST

हाेशंगाबाद। व्याबरा गांव में उंद्राखेड़ी राेड के पास दाे युवकों की कुएं में गिरने से मौत हो गई. घटना रविवार देर रात की है. मृतकों की पहचान कपिल चाैरे और नीलेश पटेल के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक खेत पर कुएं में लगे वाटर पंप को निकालने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच दाेनाें का संतुलन बिगड़ गया और दोनों कुएं में जा गिरे. दोनों युवकों को कुएं में गिरते हुए कपिल के भाई नीलेश चौरे ने देख लिया और खेत में काम कर रहे लोगों को सूचना दी. जिस पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों युवक दम तोड़ चुके थे.

कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत

स्थानीय लाेगाें ने दाेनाें शवों काे बाहर निकाला और पुलिस काे सूचना दी, जिस पर टीई हेमंत श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल दाेनाें युवकाें की माैत की वजह स्पष्ट नहीं है. कुएं में गैस रिसाव की बात भी सामने आ रही है. ग्रामाणों का दावा है कि युवकों को तैरना आता था. लिहाजा डूबने से मौत नहीं हो सकती. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ होगी.

हाेशंगाबाद। व्याबरा गांव में उंद्राखेड़ी राेड के पास दाे युवकों की कुएं में गिरने से मौत हो गई. घटना रविवार देर रात की है. मृतकों की पहचान कपिल चाैरे और नीलेश पटेल के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक खेत पर कुएं में लगे वाटर पंप को निकालने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच दाेनाें का संतुलन बिगड़ गया और दोनों कुएं में जा गिरे. दोनों युवकों को कुएं में गिरते हुए कपिल के भाई नीलेश चौरे ने देख लिया और खेत में काम कर रहे लोगों को सूचना दी. जिस पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों युवक दम तोड़ चुके थे.

कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत

स्थानीय लाेगाें ने दाेनाें शवों काे बाहर निकाला और पुलिस काे सूचना दी, जिस पर टीई हेमंत श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल दाेनाें युवकाें की माैत की वजह स्पष्ट नहीं है. कुएं में गैस रिसाव की बात भी सामने आ रही है. ग्रामाणों का दावा है कि युवकों को तैरना आता था. लिहाजा डूबने से मौत नहीं हो सकती. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.