ETV Bharat / state

होशंगाबादः धूमधाम से मनाया गया कजलियां पर्व, आदिवासियों ने जमकर किया नृत्य - tribals fesitival

होशंगाबाद के इटारसी में आदिवासी समुदाय द्वारा धूम धाम से कजलियां पर्व मनाया गया. आदिवासियों ने पारंपरिक तरीके से नृत्य कर एक दूसरे को कजलियां पर्व की शुभकामनाएं दी.

होशंगाबादः धूमधाम से मनाया गया कजलियां पर्व
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 9:12 PM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में आदिवासी समुदाय द्वारा रक्षाबंधन के दो दिन बाद धूम धाम से कजलियां पर्व मनाया गया. इस अवसर पर युवाओं ने जमकर डंडा डांस किया और एक दूसरे को कजलियां पर्व की बधाई दी.

होशंगाबादः धूमधाम से मनाया गया कजलियां पर्व
आदिवासियों ने जमकर नृत्य किया. संस्कृतिक डंडा नृत्य गीत के माध्यम से भुजरिया को पूरे गांव में घूम कर हनुमान मंदिर के पास विसर्जन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस परंपरागत त्यौहार पर सैकड़ो की संख्या में आदिवासी युवाओं ने जमकर डंडा नृत्य किया. जिसमें पूरे आदिवासी समाज के लोग एक साथ मौजूद रहे और पर्व का आनंद लिया.

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में आदिवासी समुदाय द्वारा रक्षाबंधन के दो दिन बाद धूम धाम से कजलियां पर्व मनाया गया. इस अवसर पर युवाओं ने जमकर डंडा डांस किया और एक दूसरे को कजलियां पर्व की बधाई दी.

होशंगाबादः धूमधाम से मनाया गया कजलियां पर्व
आदिवासियों ने जमकर नृत्य किया. संस्कृतिक डंडा नृत्य गीत के माध्यम से भुजरिया को पूरे गांव में घूम कर हनुमान मंदिर के पास विसर्जन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस परंपरागत त्यौहार पर सैकड़ो की संख्या में आदिवासी युवाओं ने जमकर डंडा नृत्य किया. जिसमें पूरे आदिवासी समाज के लोग एक साथ मौजूद रहे और पर्व का आनंद लिया.
Intro:होश आवाज जिले की ढाणी तहसील के ग्राम हटामा में आदिवासी समुदाय द्वारा रक्षाबंधन के 2 दिन बाद भुजरिया पर्व मनाया इस अवसर पर युवाओं ने जमकर डंडा डांस कर अपनी परंपरा को जीवित रखा।Body:होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील ग्राम खटामा मैं भुजरिया के द्वितीय दिवस पर त्योहार मनाया क्या यह त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है। आदिवासियों ने नाच गाने से झूम उठे पुराने लड़ाई झगड़े को हंसी खुशी में बदल कर एकजुट होते हैं गले मिलते हैं इसमें किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं रखते हैं संस्कृतिक डंडा नृत्य गीत के माध्यम से भुजरिया को पूरे गांव मैं घूम कर हनुमान मंदिर के पास विसर्जन किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने जमकर डंडा डांस कराConclusion:आदिवासियों का पारंपरिक डाल से डंडा डांस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.