होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी पर कोरोना वायरस को लेकर रेलवे द्वारा सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत इटारसी से ट्रेनों में लगने वाले इंजनों को सेनिटाइज कर चलाया जा रहा है. जिससे लोको पायलट इससे बच सकें.
दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस का असर हर क्षेत्र में दिखाई पड़ रहा है. प्रदेश में स्कूल-कॉलेज अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं, वहीं जिम, मैरिज हॉल, सार्वजनिक पुस्तकालय, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और वाटर पार्क 31 मार्च तक बंद कर दिया गए हैं.
कोरोना वायरस से बचने के लिए अब रेलवे विभाग ने भी अपने कर्मचारियों के लिए लोको इंजनों को सेनिटाइज कर चलाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत सभी इटारसी से चलने वाले इंजनों को सेनिटाइज कर चलाया जा रहा है.