इटारसी। सोहागपुर-गुरमखेड़ी के बीच रेलवे की ओएचई लाइन टूट जाने से करीब आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई. जबलपुर की ओर से इटारसी आने वाली भोपाल-बीना-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस शाम 5 बजे तक इटारसी नहीं पहुंची. जिससे यात्रा कर रहे रेलवे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जबलपुर रेल लाइन पर सोहागपुर-गुरमखेड़ी के बीच अप ट्रैक पर शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. रेल लाइन टूट जाने से रेल गाड़ियां पूरी से तरह से प्रभावित हुई. इसके साथ-साथ करीब आधा दर्जन ट्रेनों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर खड़ा रहना पड़ा.
सुबह 11:30 बजे इटारसी आने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस शाम 6 बजे तक नहीं पहुंची. रेलवे विभाग द्वारा ओएचई लाइन को ठीक कर दिया गया. लाइन खराब होने के चलते सबसे ज्यादा परेशानी विंध्याचल एक्सप्रेस के यात्रियों को उठानी पड़ी. इस ट्रेन को सोहागपुर में करीब डेढ़ बजे से ज्यादा रोका गया था.
ओएचई लाइन टूटने से विंध्याचल एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, जबलपुर-सोमनाथ राजकोट एक्सप्रेस, दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर आदि गाड़ियां अलग-अलग स्थानों पर खड़ी रही. इस दौरान यात्री करीब साढ़े तीन घंटे तक विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन चलने के इंतजार में परेशान होते रहे.