नर्मदापुरम। जिले में अवैध रेत उत्खनन जोरों पर है. करीब छह माह से बंद पड़ी रेत खदानों से रेत माफियाओं द्वारा रेत उत्खन्न लगातार जारी है. वहीं खनिज विभाग की कार्रवाई भी खाना पूर्ति है. अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन भी धड़ल्ले से जारी है. वहीं शुक्रवार देर रात नर्मदापुरम की तहसील पिपरिया के तरोन गांव के पास सड़क किनारे खड़े दो ग्रामीणों पर रेत का अवैध परिवहन करने वालों ने ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ा दी, जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक घायल हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर आग के हवाले कर दिया. (illegal sand mining in narmadapuram)
तेज रफ्तार ने ली जानः घटना शुक्रवार देर रात करीब 9 बजे की तरोंन गांव की बताई जा रही है. गांव में इससे मौके पर पुलिस पहुंचती पहले ही ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को आग के हवाले कर दिया. दुर्घटना में जान गवां चुके युवक और घायल को अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों ने पुलिस के मौके पर तत्काल नहीं पहुंचने पर रोष भी जताया. रेत परिवहन में लगी ट्रैक्टर-ट्रॉली से घायल हुए नरेश सोनवंशी ने बताया कि वह अपने साथी संतोष विश्वकर्मा के साथ सड़क के किनारे बाइक पर तेल की कुप्पी बांध रहे थे. इसी दौरान तेज गति से वाहन चलाते हुए टैक्टर ट्रॉली चालक ने हमारे ऊपर चढ़ा दी. जिससे मेरे साथी संतोष विश्वकर्मा का सिर कुचल गया. उसकी मौके पर मौत हो गई. (youth died in road accident)
चंबल में रेत माफया के साथ ही अब पत्थर माफिया बेलगाम, टास्क फोर्स से भी नहीं डरते
ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन तेज गति से रेत की अवैध परिवहन करने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली यहां से निकलती है, लेकिन पुलिस और प्रशासन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करता. इसे लेकर लगातार शिकवे शिकायतें होती रहीं. वहीं थाना रोड पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार, मृत युवक का मर्ग कायम कर लिया गया है. वहीं फरियादी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रात ढाई बजे मामला दर्ज कर लिया गया है.