होशंगाबाद। रेलवे कर्मचारियों में इम्यूनिटि बढ़ाने के लिए खेले जा रहे मैच में, आज रेलवे बॉयज मास्क 11और होशंगाबाद 11 के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. वहीं आज अतिथि के रूप में आरपीएफ थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार और वर्धमान पब्लिक स्कूल के संचालक प्रशांत जैन उपस्थित रहे.
खेल के पूर्व खिलाड़ियों को सैनिटाइजर देकर मास्क बांटा गया, मैच के अतिथियों ने दोनों ही टीमों को आपस में परिचय कराया. मैच रेलवे बायस मास्क के लिए वन और गुरुकुल के मध्य काफी रोमांचक सेमीफाइनल हुआ , जहां दोनों ही टीमें हाफ टाइम तक बराबरी पर रहीं. मैच के अंतिम समय में प्रीतम तिवारी और अमन दास ने गोल कर टीम को 1.0 से बढ़त दिलाते हुए फाइनल में प्रवेश दिलाया.
कल फाइनल मैच कोरोना फाइटर्स और रेलवे बॉयज मास्क 11 के बीच शाम 4:30 बजे खेला जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर डीएमई डीजल अनुराग दत्त त्रिपाठी, सीनियर डीटीआरएस, डीएमई डीजल पुरुषोत्तम मीणा, समाज सेवी संजीव मिहानी, दिलीप मीणा उपस्थित रहेंगे.