ETV Bharat / state

Tokyo Olympic: भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को रौंदा, सीएम ने दी 'सागर' भर बधाई

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को रौंद दिया है, ओलंपिक के पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था, दूसरे में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था, जबकि तीसरा मैच स्पेन से जीता था. आज चौथा मैच भी भारत ने जीत हासिल की है. आखिरी तीन मिनट में भारत ने दो गोल दागकर तीन एक से मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

tokyo olympic india hockey team won first match
हॉकी टीम ने पहला मैच जीता
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 9:49 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 12:59 PM IST

होशंगाबाद। जापान में ओलंपिक टोक्यो का आगाज हो गया है. शुक्रवार को इंडियन हाकी टीम ने न्यूजीलैंड के साथ पहला मैच खेला, जिसे भारत ने 3-2 से जीत लिया. इस जीत के बाद ओलंपिक में पहली बार हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे इटारसी के विवेक सागर में घर खुशी का माहौल है. उनके पिता का कहना है कि अभी इंडियन टीम ने पहला मैच न्यूजीलैंड को हराया है, कल टीम ऑस्ट्रेलिया को भी हराएगी. भारतीय टीम की पहली जीत पर होशंगाबाद जिले के हॉकी खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा हैं.

विवेक सागर के घर खुशी की लहर

इटारसी के ग्राम चांदौन में रहने इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर विवेक सागर प्रसाद का पहली बार ओलंपिक टोक्यो में हॉकी के लिए चयन हुआ है. कम समय में हॉकी टीम में स्थान बनाकर ओलंपिक टोक्यो में हॉकी का परचम लहराने के लिए घर के लोग खासे उत्साहित भी हैं. जब इंडियन टीम का मैच भारतीय समय अनुसार सुबह साढे़ छह बजे था, तो इटारसी के खिलाड़ियों के लिए शहर के वर्धमान कॉलेज में प्रोजेक्टर लगाकर एक-साथ अनेक नन्हें और बड़े खिलाड़ियों ने इस मैच का लाईव आनंद उठाया. साथ ही इंडियन टीम के जीतने पर जबरदस्त खुशी जाहिर की. ऐसा ही माहौल विवेक सागर के घर पर भी दिखा.

  • #TokyoOlympics2020 के हॉकी मैच में मध्यप्रदेश के बेटे विवेक सागर ने अर्जेंटीना के विरुद्ध गोल मारकर 3-1 से भारत की जीत सुनिश्चित की।

    विवेक सागर और @TheHockeyIndia को बधाई!

    अब क्वार्टर फाइनल में भी शानदार विजय दर्ज करे, यह विजय रथ अविराम चलता रहे, यही शुभकामनाएं! #Cheer4India pic.twitter.com/v6d4VqSZgA

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Tokyo Olympics 2021: मीराबाई चानू ने दिलाया देश को पहला मेडल, CM शिवराज बोले देश को आप पर गर्व

शनिवार को भारत ने न्यूजीलैंड से एक गोल से मैच जीत लिया है. रविवार को ऑस्ट्रेलिया से भारत की भिड़ंत होगी. पहले मैच में जीत से भारत की टीम में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

होशंगाबाद। जापान में ओलंपिक टोक्यो का आगाज हो गया है. शुक्रवार को इंडियन हाकी टीम ने न्यूजीलैंड के साथ पहला मैच खेला, जिसे भारत ने 3-2 से जीत लिया. इस जीत के बाद ओलंपिक में पहली बार हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे इटारसी के विवेक सागर में घर खुशी का माहौल है. उनके पिता का कहना है कि अभी इंडियन टीम ने पहला मैच न्यूजीलैंड को हराया है, कल टीम ऑस्ट्रेलिया को भी हराएगी. भारतीय टीम की पहली जीत पर होशंगाबाद जिले के हॉकी खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा हैं.

विवेक सागर के घर खुशी की लहर

इटारसी के ग्राम चांदौन में रहने इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर विवेक सागर प्रसाद का पहली बार ओलंपिक टोक्यो में हॉकी के लिए चयन हुआ है. कम समय में हॉकी टीम में स्थान बनाकर ओलंपिक टोक्यो में हॉकी का परचम लहराने के लिए घर के लोग खासे उत्साहित भी हैं. जब इंडियन टीम का मैच भारतीय समय अनुसार सुबह साढे़ छह बजे था, तो इटारसी के खिलाड़ियों के लिए शहर के वर्धमान कॉलेज में प्रोजेक्टर लगाकर एक-साथ अनेक नन्हें और बड़े खिलाड़ियों ने इस मैच का लाईव आनंद उठाया. साथ ही इंडियन टीम के जीतने पर जबरदस्त खुशी जाहिर की. ऐसा ही माहौल विवेक सागर के घर पर भी दिखा.

  • #TokyoOlympics2020 के हॉकी मैच में मध्यप्रदेश के बेटे विवेक सागर ने अर्जेंटीना के विरुद्ध गोल मारकर 3-1 से भारत की जीत सुनिश्चित की।

    विवेक सागर और @TheHockeyIndia को बधाई!

    अब क्वार्टर फाइनल में भी शानदार विजय दर्ज करे, यह विजय रथ अविराम चलता रहे, यही शुभकामनाएं! #Cheer4India pic.twitter.com/v6d4VqSZgA

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Tokyo Olympics 2021: मीराबाई चानू ने दिलाया देश को पहला मेडल, CM शिवराज बोले देश को आप पर गर्व

शनिवार को भारत ने न्यूजीलैंड से एक गोल से मैच जीत लिया है. रविवार को ऑस्ट्रेलिया से भारत की भिड़ंत होगी. पहले मैच में जीत से भारत की टीम में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.