होशंगाबाद। भारतीय टीम ने रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक की पुरुष हॉकी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. और होशंगाबाद के विवेक के घर उल्लास से भर गया. विवेक उस युवा ब्रिगेड का अहम सदस्य है जिसने अर्जेंटीना जैसी दमदार टीम को धूल चटा दी.
-
#TokyoOlympics2020 के हॉकी मैच में मध्यप्रदेश के बेटे विवेक सागर ने अर्जेंटीना के विरुद्ध गोल मारकर 3-1 से भारत की जीत सुनिश्चित की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
विवेक सागर और @TheHockeyIndia को बधाई!
अब क्वार्टर फाइनल में भी शानदार विजय दर्ज करे, यह विजय रथ अविराम चलता रहे, यही शुभकामनाएं! #Cheer4India pic.twitter.com/v6d4VqSZgA
">#TokyoOlympics2020 के हॉकी मैच में मध्यप्रदेश के बेटे विवेक सागर ने अर्जेंटीना के विरुद्ध गोल मारकर 3-1 से भारत की जीत सुनिश्चित की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 29, 2021
विवेक सागर और @TheHockeyIndia को बधाई!
अब क्वार्टर फाइनल में भी शानदार विजय दर्ज करे, यह विजय रथ अविराम चलता रहे, यही शुभकामनाएं! #Cheer4India pic.twitter.com/v6d4VqSZgA#TokyoOlympics2020 के हॉकी मैच में मध्यप्रदेश के बेटे विवेक सागर ने अर्जेंटीना के विरुद्ध गोल मारकर 3-1 से भारत की जीत सुनिश्चित की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 29, 2021
विवेक सागर और @TheHockeyIndia को बधाई!
अब क्वार्टर फाइनल में भी शानदार विजय दर्ज करे, यह विजय रथ अविराम चलता रहे, यही शुभकामनाएं! #Cheer4India pic.twitter.com/v6d4VqSZgA
मैच बेहद रोमाचंकारी थी. आखिरी तीन मिनट में दो गोल कर टीम इंडिया ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से प्रभावित किया. पिछले मैच में स्पेन को हराने के बाद भारतीय टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए यह महत्वपूर्ण मुकाबला जीता. अपना पहला ओलंपिक खेल रही भारत की ‘युवा ब्रिगेड’ ने इस जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई और भारत को हॉकी में चार दशक बाद ओलंपिक पदक जीतने के और करीब पहुंचा दिया.
ये वही टीम है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 1-7 से हराया था तो चौतरफा निंदा हो रही थी. उम्मीद नहीं थी कि भारत के ये रणबांकुरे ऐसी धमाकेदार वापसी करेंगे. पहले इनके समने स्पेन घुटने टेकने को मजबूर होगा और उसके बाद क्वार्टर फाइनल की राह तुक्के पर नहीं फाइनल करेंगे.