ETV Bharat / state

महिला आरक्षक के लीव पर जाने से पहले TI बने बड़े भाई तो पूरा थाना स्टाफ बना परिवार, जानें क्या है मामला - नर्मदापुरम महिला आरक्षक गोद भराई

पुलिस अपनी कार्यशैली और विवादों के चलते अक्सर सुर्खियो में बनी रहती है, लेकिन वहीं नर्मदापुरम पुलिस की जिले में पहली बार अनूठी मिसाल पेश करने वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल, नर्मदापुरम के देहात थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक प्रतीक्षा रघुवंशी को हिंदू रीतिरिवाज के साथ चाइल्ड लीव पर जाने से पहले गोद भराई (Before child leave God Bharai) की रस्म अदा की गई. इसके बाद महिला आरक्षक को चाइल्ड लीव पर भेजा गया. देहात थाने की इस अनूठी पहल की जिलेभर में सराहना की जा रही है.

Unique initiative of Narmadapuram police
महिला आरक्षक चाइल्ड लीव पर जाने से पहले गोद भराई
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 6:09 PM IST

नर्मदापुरम। देहात थाना टीआई संजय चौक से ने बड़े भाई के रूप में और महिला एसआई मोनिका सिंह ने छोटी बहन के साथ ही अन्य पुलिसकर्मीयो ने पिता और परिवार के अन्य सदस्य बनकर महिला आरक्षक की गोद भराई की. थाने को मायके के स्वरूप मानकर रस्म अदा की गई.

महिला आरक्षक चाइल्ड लीव पर जाने से पहले गोद भराई

मनोरंजन के साथ 'यातायात नियमों' का पाठ पढ़ा रही

पारिवारिक माहौल देने की कोशिश : टीआई का कहना है कि पुलिस थाने में महिला कर्मचारियों को पारिवारिक माहौल मिले. अच्छे से अपना काम कर पाएं. बिना किसी तनाव के यही हमारा प्रयास है. उन्होंने बताया कि यदि हम तनावमुक्त हैं. तभी हम दूसरों को तनावमुक्त कर सकते हैं. थानों में पदस्थ कर्मचारी काफी तनाव में काम करते हैं. उनको एक फैमिलियर माहौल मिले और तनाव कम हो, इसी को देखते हुए रस्मअदायगी का कार्यक्रम किया गया है.

नर्मदापुरम। देहात थाना टीआई संजय चौक से ने बड़े भाई के रूप में और महिला एसआई मोनिका सिंह ने छोटी बहन के साथ ही अन्य पुलिसकर्मीयो ने पिता और परिवार के अन्य सदस्य बनकर महिला आरक्षक की गोद भराई की. थाने को मायके के स्वरूप मानकर रस्म अदा की गई.

महिला आरक्षक चाइल्ड लीव पर जाने से पहले गोद भराई

मनोरंजन के साथ 'यातायात नियमों' का पाठ पढ़ा रही

पारिवारिक माहौल देने की कोशिश : टीआई का कहना है कि पुलिस थाने में महिला कर्मचारियों को पारिवारिक माहौल मिले. अच्छे से अपना काम कर पाएं. बिना किसी तनाव के यही हमारा प्रयास है. उन्होंने बताया कि यदि हम तनावमुक्त हैं. तभी हम दूसरों को तनावमुक्त कर सकते हैं. थानों में पदस्थ कर्मचारी काफी तनाव में काम करते हैं. उनको एक फैमिलियर माहौल मिले और तनाव कम हो, इसी को देखते हुए रस्मअदायगी का कार्यक्रम किया गया है.

Last Updated : Nov 28, 2022, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.