नर्मदापुरम। देहात थाना टीआई संजय चौक से ने बड़े भाई के रूप में और महिला एसआई मोनिका सिंह ने छोटी बहन के साथ ही अन्य पुलिसकर्मीयो ने पिता और परिवार के अन्य सदस्य बनकर महिला आरक्षक की गोद भराई की. थाने को मायके के स्वरूप मानकर रस्म अदा की गई.
मनोरंजन के साथ 'यातायात नियमों' का पाठ पढ़ा रही
पारिवारिक माहौल देने की कोशिश : टीआई का कहना है कि पुलिस थाने में महिला कर्मचारियों को पारिवारिक माहौल मिले. अच्छे से अपना काम कर पाएं. बिना किसी तनाव के यही हमारा प्रयास है. उन्होंने बताया कि यदि हम तनावमुक्त हैं. तभी हम दूसरों को तनावमुक्त कर सकते हैं. थानों में पदस्थ कर्मचारी काफी तनाव में काम करते हैं. उनको एक फैमिलियर माहौल मिले और तनाव कम हो, इसी को देखते हुए रस्मअदायगी का कार्यक्रम किया गया है.