होशंगाबाद। विश्व हिंदू परिषद नेता रवि विश्वकर्मा की हत्या का मामला राजनीतिक गलियारों में सुर्खिया बनता जा रहा है. आरोपियों की से गठजोड़ के गंभीर आरोप लगने के बाद शहर की स्टेशन रोड थाना टीआई सतीश अनुमान पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है.
एसपी ने टीआई सतीश की जगह अब टीआई अजय तिवारी को थाने की कमान दी है. एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते टीआई को लाइन अटैच किया गया है. टीआई के साथ हत्या के मुख्य आरोपी की फोटो सोशल साइट पर वायरल हो रही थी. जबकि मृतक युवक के परिवार ने भी टीआई पर आरोपी का साथ देने का आरोप लगाया था. घटना के चार दिन बाद भी टीआई आरोपी तक नहीं पहुंच पाए जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
दिग्विजय सिंह ने की थी पीड़ित परिवार से मुलाकात
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी मृतक युवक के परिजनों से मुलाकात की थी. उन्होंने भी पुलिस पर आरोपियों से मिले होने के आरोप लगाए थे. दिग्विजय सिंह ने मामले में डीजीपी से स्पेशल टास्क फोर्स बनाकर जांच करने की मांग की थी. जिसके बाद टीआई को लाइन अटैच कर दिया है. हालांकि टीआई को दौरे से पूर्वी दोपहर में लाइन अटैच के आदेश जारी करने की बात कही जा रही है. बता दें कि दिग्विजय सिंह मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के नेता रवि विश्वकर्मा के घर पहुंचे थे ऐसा पहली बार हुआ है कि जब दिग्विजय सिंह किसी विश्व हिंदू परिषद के नेता के घर पहुंचे हो.