ETV Bharat / state

ICICI बैंक की तीखड़ शाखा में तीन करोड़ की हेराफेरी, मैनेजर फरार - आईसीआईसीआई बैंक इटारसी

आईसीआईसीआई बैंक इटारसी की तीखड़ ब्रांच में तीन करोड़ रूपए का घपला करने के बाद मैनेजर फरार हो गया है. किसानों ने मामले की जांच के लिए पथरोटा थाने में बैंक मैनेजर के खिलाफ आवेदन दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

hoshangabad
होशंगाबाद
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 7:24 PM IST

होशंगाबाद। आईसीआईसीआई बैंक इटारसी की तीखड़ ब्रांच में लगभग तीन करोड़ का घपला हुआ है. घपला करने के बाद बैंक मैनेजर फरार हो गया है और अब किसान थाना और एसपी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. तीखड़ ब्रांच में लगभग 200 किसानों के खाते ओपन हैं और किसानों ने यहां बचत खाते के साथ ही एफडी भी की है. किसानों के खून पसीने की कमाई बैंक मैनेजर कुलदीप यदुवंशी हड़प कर फरार हो गया है.

hoshangabad
मैनेजर के खिलाफ आवेदन

शुक्रवार को किसान पहले पथरोटा थाने पहुंचे और यहां बैंक मैनेजर के खिलाफ आवेदन दिया है. इसके बाद किसान एसपी कार्यालय होशंगाबाद भी पहुंचे थे. कुलदीप यदुवंशी के पहले जो बैंक मैनेजर रहे वह भी इस घपले में शामिल है. बाद में आए कुलदीप यदुवंशी इसे रोकने की बजाय इसमें खुद भी शामिल हो गया.

ICICI बैंक की तीखड़ शाखा में तीन करोड़ की हेराफेरी

यहां घपला करने का तरीका भी आपको बता देते हैं, बैंक मैनेजर अपने परिचितों के खातों में किसानों की राशि ट्रांसफर कर देते थे और उनसे फिर राशि निकलवाकर स्वयं रख लेते थे. इस घपले और घोटाले की कहानी में स्थानीय लोगों की मिलीभगत भी है और बैंक प्रबंधन भी अब सवालों के घेरे में है.

होशंगाबाद। आईसीआईसीआई बैंक इटारसी की तीखड़ ब्रांच में लगभग तीन करोड़ का घपला हुआ है. घपला करने के बाद बैंक मैनेजर फरार हो गया है और अब किसान थाना और एसपी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. तीखड़ ब्रांच में लगभग 200 किसानों के खाते ओपन हैं और किसानों ने यहां बचत खाते के साथ ही एफडी भी की है. किसानों के खून पसीने की कमाई बैंक मैनेजर कुलदीप यदुवंशी हड़प कर फरार हो गया है.

hoshangabad
मैनेजर के खिलाफ आवेदन

शुक्रवार को किसान पहले पथरोटा थाने पहुंचे और यहां बैंक मैनेजर के खिलाफ आवेदन दिया है. इसके बाद किसान एसपी कार्यालय होशंगाबाद भी पहुंचे थे. कुलदीप यदुवंशी के पहले जो बैंक मैनेजर रहे वह भी इस घपले में शामिल है. बाद में आए कुलदीप यदुवंशी इसे रोकने की बजाय इसमें खुद भी शामिल हो गया.

ICICI बैंक की तीखड़ शाखा में तीन करोड़ की हेराफेरी

यहां घपला करने का तरीका भी आपको बता देते हैं, बैंक मैनेजर अपने परिचितों के खातों में किसानों की राशि ट्रांसफर कर देते थे और उनसे फिर राशि निकलवाकर स्वयं रख लेते थे. इस घपले और घोटाले की कहानी में स्थानीय लोगों की मिलीभगत भी है और बैंक प्रबंधन भी अब सवालों के घेरे में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.