होशंगाबाद। सरकारी स्कूल, ये सुनते हम अपने दिमाग में एक बिगड़ी और बदहाल व्यवस्था वाले स्कूल का चित्र बना लेते हैं. प्रदेश में स्कूलों की बदहाल स्थिति किसी से छुपी नहीं है. लेकिन मध्यप्रदेश के इटारसी में एक सरकारी स्कूल ऐसा भी है जो किसी हाई-फाई प्राइवेट स्कूल से कम नहीं है.
शहर में करीब 6 एकड़ में बना यह विद्यालय सरकारी स्कूल में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक करीब 465 बच्चे अध्ययनरत हैं. स्कूल में एसी प्रयोगशाला, वाटर कूलर, आरओ, सीसीटीवी कैमरे आधुनिक कंप्यूटर लैब सहित बेहतरीन लाइब्रेरी के जैसी कई सुविधाएं बच्चों को उपब्ध कराई जा रही हैं.
इस सरकारी स्कूल में मिल रही इन सुविधाएं किसी भी प्राइवेट स्कूल को मात दे सकती हैं. यहां पढ़ने वाले कई छात्रों का सेलेक्शन जेई और नीट में हो चुका है. जो देश के कई संस्थानों में पहुंचकर इस स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं.
कहते हैं अगर कोई चीज ठान ली जाए का किसी की भी तकदीर और तस्वीर बदली जा सकती है. इस स्कूल से प्रेरणा लेकर यदि सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तो लोगों को सराकारी स्कूल का नाम सुनकर बदहाली सूरत नहीं तरक्की की आश नजर आएगी.