ETV Bharat / state

SDOP कार्यालय के पास 8 दुकानों में चोरी, आक्रोशित व्यापारियों ने बंद किया बाजार - चोरी की वारदात

होशंगाबाद के सिवनी-मालवा में बने किराना बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने करीब 8 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहां चोर दुकानों के शटर को बीच से ऊंचा कर गल्ले में से रुपए चोरी कर भाग गए.

theft at eight shops in seoni malwa
SDOP कार्यालय के पास 8 दुकानों में चोरी
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 1:20 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 3:07 PM IST

होशंगाबाद। सिवनी-मालवा के एसडीओपी कार्यालय के पास मुख्य बाजार में बने किराना बाजार में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने करीब 8 दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसकी जानकारी सुबह करीब 5 बजे के आसपास जब दुकानदारों को लगी, तो बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्रित हो गए.

SDOP कार्यालय के पास 8 दुकानों में चोरी

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर सहित अन्य पुलिसकर्मी भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. व्यापारियों ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकानों के ताले नहीं तोड़े, बल्कि शटर को बीच में से ऊंचा उठाकर दुकानों के अंदर घुसे थे. जिसके बाद गल्ले में से रुपए चोरी कर भाग गए. बता दें कि अलसुबह ही व्यापारी एकत्रित होकर थाना सिवनी-मालवा शिकायत करने पहुंच थे. आक्रोशित व्यापारियों ने शिकायत दर्ज कराकर यह फैसला लिया है कि जब तक पुलिस कार्रवाई नहीं करती, तब तक बाजार बंद रखा जाएगा.

गौरतलब है कि इस पूरी वारदात से शहर में सनसनी फैल गई है. वहीं व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस करे हैं, क्योंकि चोरों ने एक साथ इतनी दुकानों में चोरी कर पुलिस की गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. व्यापारियों का कहना है कि अगर अभी चोरों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में आरोपी बड़ी चोरी भी कर सकते हैं.

थाना प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर ने बताया कि 8 दुकानों में चोरी की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है. साथ ही जिले से डॉग स्क्वॉड को बुलाया है, उसके बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा.

होशंगाबाद। सिवनी-मालवा के एसडीओपी कार्यालय के पास मुख्य बाजार में बने किराना बाजार में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने करीब 8 दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसकी जानकारी सुबह करीब 5 बजे के आसपास जब दुकानदारों को लगी, तो बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्रित हो गए.

SDOP कार्यालय के पास 8 दुकानों में चोरी

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर सहित अन्य पुलिसकर्मी भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. व्यापारियों ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकानों के ताले नहीं तोड़े, बल्कि शटर को बीच में से ऊंचा उठाकर दुकानों के अंदर घुसे थे. जिसके बाद गल्ले में से रुपए चोरी कर भाग गए. बता दें कि अलसुबह ही व्यापारी एकत्रित होकर थाना सिवनी-मालवा शिकायत करने पहुंच थे. आक्रोशित व्यापारियों ने शिकायत दर्ज कराकर यह फैसला लिया है कि जब तक पुलिस कार्रवाई नहीं करती, तब तक बाजार बंद रखा जाएगा.

गौरतलब है कि इस पूरी वारदात से शहर में सनसनी फैल गई है. वहीं व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस करे हैं, क्योंकि चोरों ने एक साथ इतनी दुकानों में चोरी कर पुलिस की गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. व्यापारियों का कहना है कि अगर अभी चोरों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में आरोपी बड़ी चोरी भी कर सकते हैं.

थाना प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर ने बताया कि 8 दुकानों में चोरी की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है. साथ ही जिले से डॉग स्क्वॉड को बुलाया है, उसके बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा.

Last Updated : Mar 6, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.