ETV Bharat / state

कायाकल्प टीम ने सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों से भी लिया फीडबैक - The inspection team will submit the report to the senior office

होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा के सरकारी अस्पताल की रैंकिंग के लिए कायाकल्प की टीम जायजा के लिए पहुंची. टीम के सदस्यों ने अस्पताल की सभी ब्रांचों का जायजा लिया.

Kayakalp team inspected
कायाकल्प टीम ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 11:04 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 11:36 PM IST

होशंगाबाद। जिले के सरकारी अस्पताल को पुरस्कार के लिए चयनित करने राज्य से दो सदस्यीय कायाकल्प टीम बुधवार को सिवनी मालवा के अस्पताल पहुंची. टीम ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था, ऑपरेशन थियेटर, प्रसूता, जनरल वार्ड, ओपीडी सहित सभी शाखाओं का संचालन देख उपस्थित स्टॉफ से उनके कर्तव्य पूछे. टीम ने मरीजों व प्रसूताओं को दी जाने सुविधाओं की जानकारी ली.

कायाकल्प टीम ने किया निरीक्षण


सरकारी अस्पताल एवं डॉक्टर्स क्वाटर लगभग 10 करोड़ की लागत से तैयार हुए हैं. जिला टीम ने पिछले दिनों इसका जायजा कर इसे 78.9 नंबर प्रदान किए हैं. बीएमओ के अनुसार 70 नंबर से अधिक सीएससी मिलने पर उसे रैंकिंग निर्धारण के लिए चयनित किया जाता है. राज्य टीम ने जिला टीम के अंक चयन के आधार पर कायाकल्प टीम से इसे चैक करवाया है.


कायाकल्प सदस्यों ने बताया कि सीट तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को देंगे. यदि रैंकिंग में अस्पताल फिट आता है तो फिर इसे नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. कायाकल्प टीम का व्यवस्थाएं ठीक हैं, लेकिन अस्पताल में स्टॉफ की कमी है, जिससे व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बेहतर नहीं चल सकती हैं. निरीक्षण से HR को अस्पताल स्टॉफ की स्थिति से अवगत कराया जाएगा.

होशंगाबाद। जिले के सरकारी अस्पताल को पुरस्कार के लिए चयनित करने राज्य से दो सदस्यीय कायाकल्प टीम बुधवार को सिवनी मालवा के अस्पताल पहुंची. टीम ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था, ऑपरेशन थियेटर, प्रसूता, जनरल वार्ड, ओपीडी सहित सभी शाखाओं का संचालन देख उपस्थित स्टॉफ से उनके कर्तव्य पूछे. टीम ने मरीजों व प्रसूताओं को दी जाने सुविधाओं की जानकारी ली.

कायाकल्प टीम ने किया निरीक्षण


सरकारी अस्पताल एवं डॉक्टर्स क्वाटर लगभग 10 करोड़ की लागत से तैयार हुए हैं. जिला टीम ने पिछले दिनों इसका जायजा कर इसे 78.9 नंबर प्रदान किए हैं. बीएमओ के अनुसार 70 नंबर से अधिक सीएससी मिलने पर उसे रैंकिंग निर्धारण के लिए चयनित किया जाता है. राज्य टीम ने जिला टीम के अंक चयन के आधार पर कायाकल्प टीम से इसे चैक करवाया है.


कायाकल्प सदस्यों ने बताया कि सीट तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को देंगे. यदि रैंकिंग में अस्पताल फिट आता है तो फिर इसे नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. कायाकल्प टीम का व्यवस्थाएं ठीक हैं, लेकिन अस्पताल में स्टॉफ की कमी है, जिससे व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बेहतर नहीं चल सकती हैं. निरीक्षण से HR को अस्पताल स्टॉफ की स्थिति से अवगत कराया जाएगा.

Intro:सिवनी मालवा सरकारी अस्पताल की रैंकिंग के लिए बुधवार कायाकल्प टीम निरीक्षण के लिए पहुंची। जिला स्तर के कर्मचारी भी टीम के साथ रहे। अस्पताल की प्रत्येक शाखा का टीम सदस्यों ने अवलोकन किया। जिले के सरकारी अस्पतालों को पुरस्कार के लिए चयनित करने राज्य से दो सदस्यीय कायाकल्प टीम बुधवार को सिवनी मालवा अस्पताल पहुंची। टीम ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। ऑपरेशन थियेटर, प्रसूता, जनरल वार्ड, ओपीडी सहित सभी शाखाओं का संचालन देख उपस्थित स्टॉफ से उनके कर्तव्य पूछे एवं मरीजों व प्रसूताओं को दी जाने सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल नियमों के तहत वार्डों में बॉटल लगाने के स्टैंड का रखरखाव, ऑक्सीजन सिलेंडर और चाइल्ड केयर वार्मर मशीन का संचालन कैसे करते हैं इसकी जानकारी ली। टीम ने वार्ड में भर्ती प्रसूताओं से डाइट की जानकारी ली।Body:60 बिस्तर का सरकारी अस्पताल एवं डॉक्टर्स क्वाटर लगभग 10 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। जिला टीम ने पिछले दिनों इसका निरीक्षण कर इसे 78.9 नंबर प्रदान किए हैं। बीएमओ के अनुसार 70 नंबर से अधिक सीएससी को मिलने पर उसे रैंकिंग निर्धारण के लिए चयनित किया जाता है। राज्य टीम ने जिला टीम के अंक चयन के आधार पर कायाकल्प टीम से इसे चैक करवाया। कायाकल्प सदस्यों ने बताया कि नाम्र्स के अनुसार सीट तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को देंगे वहां से इसका अंतिम निर्णय होगा। रैंकिंग में अस्पताल फिट बैठता है तो फिर इसे नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।Conclusion:निरीक्षण को लेकर एक दिन पूर्व ही दर्जनभर सफाई कर्मियों ने अस्पताल को कोने-कोने से साफ कर दिया। लैट बाथ, शाखाओं में रखे सामान को हटाकर सफाई की जिससे अस्पताल कायाकल्प टीम को चमचमाता नजर आया। दो दिन बाद व्यवस्थाएं फिर जस की तस हो जाएंगी। कायाकल्प टीम को निरीक्षण में नर्सिंग स्टॉफ को ओटी और वार्ड में भ्रमण करने पर गल्बस पहनकर आवागन करने की हिदायत दी गई। वही एक्सपायरी डेट का विशेष ध्यान देने के निर्देश भी टीम के द्वारा दिए गए कायाकल्प टीम का कहना था कि व्यवस्थाएं संतोषजनक है लेकिन अस्पताल में स्टॉफ का टोटा है जिससे व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बेहतर नहीं चल सकती है। यह निर्णय एचआर को लेना है निरीक्षण से उन्हें अस्पताल स्टॉफ की स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
टीम के द्वारा स्टाफ से अग्निशामक यंत्र के बारे में भी जानकारी ली गई वही स्टाफ के सदस्य के बुला अग्निशामक यंत्र कैसे चलाते है इसकी जानकारी ली तब स्टाफ इधर-उधर देखते नजर आये तथा कैसे उक्त यंत्र को चलाया जाता है स्टाफ नहीं बता पाया जिसके बाद टीम के द्वारा हिदायत डी गई की सभी स्टाफ को इसके बारे में बताया जाए ताकि भविष्य में यदि कोई हादसा होता है तो सभी को इसका ज्ञान रहे।

बाइट-धीरेन्द्र दार डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर
Last Updated : Jan 22, 2020, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.