ETV Bharat / state

होशंगाबादः विधायक ने किल कोरोना वैन को दिखाई हरी झंडी - होशंगाबाद न्यूज

प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में शुरु किए  ‘किल कोरोना अभियान’ की शुरुआत होशंगाबाद में बीजेपी विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कोरोना वैन को हरी झंडी दिखाकर की.

The MLA flagged off 'Kill Corona Van'
किल कोरोना वैन रवाना
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 5:47 AM IST

होशंगाबाद। प्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ किये गए ‘किल कोरोना अभियान’ की शुरुआत विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल परिसर में किल कोरोना वैन को हरी झंडी दिखाकर की. विधायक ने इस दौरान डॉक्टर दिवस के अवसर पर सभी डॉक्टर्स को शुभकामनाएं दी. किल कोरोना वैन ने शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर आमजन को कोरोना बीमारी से बचाव के लिए जागरुक किया. इस अभियान में एएनएम, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता आज से 15 जुलाई तक शहर में घर-घर जाकर सर्वे करेंगी. अभियान के साथ न सिर्फ कोरोना से बचाव के लिए जागरुक किया जाएगा बल्कि स्वास्थ्य विभाग ने अपने कई अन्य कार्यक्रम भी जोड़ दिये हैं.

The MLA flagged off 'Kill Corona Van'
किल कोरोना वैन रवाना

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ एएनएम और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर मलेरिया, डेंगू, फैमिली प्लानिंग, गर्भवती माताओं को टीकाकरण और अन्य योजनाओं पर काम करेंगे.

‘किल कोरोना अभियान’ में जो टीमें काम कर रही हैं, उनमें प्रत्येक टीम को नॉन कॉन्टैक्ट थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और जरूरी प्रोटेक्टिव गियर मिलेगा. सर्दी-खांसी जुकाम के साथ डेंगू, मलेरिया, डायरिया के लक्षण पाए जाने पर परामर्श और उपचार भी किया जाएगा. 15 दिन के ‘किल कोरोना अभियान’ में डोर-टू-डोर सर्वे के लिए टीमें जब घर-घर पहुंचेंगी तो आमजन टीमों को सहयोग करें, ऐसी अपील विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने नागरिकों से की है.

‘किल कोरोना अभियान’ की शुरुआत शहर के वार्डों में भी की गई है. वार्ड 27 बजरंगपुरा इटारसी में लोगों को कोरोना वायरस से लडऩे के लिए मास्क लगाने, सैनेटाइजर का उपयोग करने व बार-बार हाथ धोने के साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सुझाव दिए गए हैं. इस दौरान निवृतमान पार्षद राकेश जाधव मौजूद रहे.

होशंगाबाद। प्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ किये गए ‘किल कोरोना अभियान’ की शुरुआत विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल परिसर में किल कोरोना वैन को हरी झंडी दिखाकर की. विधायक ने इस दौरान डॉक्टर दिवस के अवसर पर सभी डॉक्टर्स को शुभकामनाएं दी. किल कोरोना वैन ने शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर आमजन को कोरोना बीमारी से बचाव के लिए जागरुक किया. इस अभियान में एएनएम, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता आज से 15 जुलाई तक शहर में घर-घर जाकर सर्वे करेंगी. अभियान के साथ न सिर्फ कोरोना से बचाव के लिए जागरुक किया जाएगा बल्कि स्वास्थ्य विभाग ने अपने कई अन्य कार्यक्रम भी जोड़ दिये हैं.

The MLA flagged off 'Kill Corona Van'
किल कोरोना वैन रवाना

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ एएनएम और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर मलेरिया, डेंगू, फैमिली प्लानिंग, गर्भवती माताओं को टीकाकरण और अन्य योजनाओं पर काम करेंगे.

‘किल कोरोना अभियान’ में जो टीमें काम कर रही हैं, उनमें प्रत्येक टीम को नॉन कॉन्टैक्ट थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और जरूरी प्रोटेक्टिव गियर मिलेगा. सर्दी-खांसी जुकाम के साथ डेंगू, मलेरिया, डायरिया के लक्षण पाए जाने पर परामर्श और उपचार भी किया जाएगा. 15 दिन के ‘किल कोरोना अभियान’ में डोर-टू-डोर सर्वे के लिए टीमें जब घर-घर पहुंचेंगी तो आमजन टीमों को सहयोग करें, ऐसी अपील विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने नागरिकों से की है.

‘किल कोरोना अभियान’ की शुरुआत शहर के वार्डों में भी की गई है. वार्ड 27 बजरंगपुरा इटारसी में लोगों को कोरोना वायरस से लडऩे के लिए मास्क लगाने, सैनेटाइजर का उपयोग करने व बार-बार हाथ धोने के साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सुझाव दिए गए हैं. इस दौरान निवृतमान पार्षद राकेश जाधव मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.