ETV Bharat / state

रुपयों से भरा पर्स लौटा कर युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

author img

By

Published : Jul 15, 2019, 9:55 PM IST

रजाई-गद्दे का दुकान चलाने वाला राजू खान बीती रात दुकान बंद कर घर की ओर जा रहा था. जहां रास्ते में उसे एक पर्स पड़ा मिला जिसमें करीब चार हजार रुपयों के साथ जरुरी कागजात भी थे.

रुपयों से भरा पर्स लौटा कर युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

होशंगाबाद। राजू खान नामके युवक ने रुपयों से भरा पर्स लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की. रास्ते में पड़े मिले पर्स में लगभग 4 हजार रुपए थे, लेकिन राजू ने उन पैसों को अपने पास रखने की बजाए उसके मालिक को खोजकर लौटा दिया.

रुपयों से भरा पर्स लौटा कर युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

दरअसल रजाई-गद्दे का दुकान चलाने वाला राजू खान बीती रात दुकान बंद कर घर की ओर जा रहा था. जहां रास्ते में उसे एक पर्स पड़ा मिला जिसमें करीब चार हजार रुपयों के साथ जरुरी कागजात भी थे. इन पैसों के वह रख सकता था, लेकिन उसके जमीर को यह गंवारा न था. लिहाजा राजू ने अपने दोस्त रौनक को फोन किया और उसे पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाने की बात कही.


राजू खान अपने दोस्त के साथ सोमवार सुबह थाने पहुंचे और थाना प्रभारी अजय तिवारी को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. जिसके बाद पर्स में रखे एक बिल को देखने के बाद झिललाय गांव के सरपंच अर्जुन जाट और बालकिशन जाट से चर्चा कर बिल में लिखे राहुल नाम के व्यक्ति की जानकारी जुटाई और बटुए को उसके सुपुर्द किया.

होशंगाबाद। राजू खान नामके युवक ने रुपयों से भरा पर्स लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की. रास्ते में पड़े मिले पर्स में लगभग 4 हजार रुपए थे, लेकिन राजू ने उन पैसों को अपने पास रखने की बजाए उसके मालिक को खोजकर लौटा दिया.

रुपयों से भरा पर्स लौटा कर युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

दरअसल रजाई-गद्दे का दुकान चलाने वाला राजू खान बीती रात दुकान बंद कर घर की ओर जा रहा था. जहां रास्ते में उसे एक पर्स पड़ा मिला जिसमें करीब चार हजार रुपयों के साथ जरुरी कागजात भी थे. इन पैसों के वह रख सकता था, लेकिन उसके जमीर को यह गंवारा न था. लिहाजा राजू ने अपने दोस्त रौनक को फोन किया और उसे पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाने की बात कही.


राजू खान अपने दोस्त के साथ सोमवार सुबह थाने पहुंचे और थाना प्रभारी अजय तिवारी को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. जिसके बाद पर्स में रखे एक बिल को देखने के बाद झिललाय गांव के सरपंच अर्जुन जाट और बालकिशन जाट से चर्चा कर बिल में लिखे राहुल नाम के व्यक्ति की जानकारी जुटाई और बटुए को उसके सुपुर्द किया.

Intro:अक्सर आपने थाने लोगो को शिकायत करने ही जाते देखा होगा, लेकिन ये शख्श शिकायत करने नही, अपनी ईमानदारी का परिचय देने पहुँचा है। अब आप जानना चाहते होंगे की कैसे तो हम आपको बताते है। ये शख्स होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील मैं रजाई गादी बेचने का काम करता है जिसका नाम है राजू खानBody:राजू खान सिवनी मालवा थाने इसलिए पहुँचे, क्योकि इन्हें बीती रात एक पर्स रजाई गादी बेचकर आते समय सड़क पर पड़ा मिला था। जिसे उठाने के बाद पर्स खोलकर देखा, तो उसमें 4200 रुपये नगदी सहित दो एटीएम थे। एक पल के लिए राजू खान को लगा कि पर्स न लौटाया जाए लेकिन उनके ज़मीर को यह गवारा नही था। उन्होंने तत्काल अपने मित्र रौनक अग्रवाल को फ़ोन लगाया और बताया कि जिसका पर्स गुमा है उसे वापस करना है।Conclusion:जिसके बाद राजू खान सोमवार सुबह थाने पहुँचे, जहाँ पूरा घटनाक्रम थाना प्रभारी अजय तिवारी को बताया। जिसके बाद पर्स मैं रखे एक बिल को देखने के बाद ग्राम झिललाय के सरपंच अर्जुन जाट और रामदेव बाबा के भक्त बालकिशन जाट से चर्चा कर बिल मैं लिखे राहुल नाम के व्यक्ति की जानकारी जुटाई। जिसके बाद राहुल के पिता अशोक योगी ने थाने आकर थाना प्रभारी अजय तिवारी से संपर्क किया। जिसके बाद थाना प्रभारी अजय तिवारी ने राजू खान के हाथ से ही पर्स राहुल के पिता अशोक योगी को दिलवाया।

बाइट-1 राजू खान व्यवसायी
बाइट-2 अशोक योगी
बाइट-3 अजय तिवारी थाना प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.