होशंगाबाद। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी संख्या 05401/05402 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस - गोरखपुर के मध्य एक -एक ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.
योत्रियों को मिली स्पेशल ट्रेने
गाड़ी संख्या 05401 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 16 जून को गोरखपुर स्टेशन से 7 बजे निकल कर अगले दिन 11.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी.21.25 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर 5 बजे इटारसी पहुंचेगी.17.10 बजे इटारसी से प्रस्थान कर 21.15 बजे भुसावल पहुंचेगी.21.20 बजे भुसावल से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 05.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.
गोरखपुर से पनवेल तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, भोपाल-इटारसी में रहेगा ठहराव
टाइम टेबल आया सामने
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - गोरखपुर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 07.50 बजे प्रस्थान कर, 14.20 बजे भुसावल पहुंचेगी.14.25 बजे भुसावल से प्रस्थान कर, 18.40 बजे इटारसी पहुंचेगी.18.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर 22.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी.22.40 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर अगले दिन 16.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी. गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी और 02 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरवा सुमेरपुर रागौल, बांदा, चित्रकूट, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड और कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.