ETV Bharat / state

एक्सपायरी डेट की सामग्री जब्त कर निकाला जुलूस - Procession of expiry materials

प्रदेश सरकार लगातार मिलावटखोर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में होशंगाबाद जिला प्रशासन ने 3 लाख रुपए की एक्सपायरी डेट की सामग्री जब्त की. प्रशासन ने जब्त की गई सामग्री का जुलुस भी निकाला.

Procession of expiry materials
एक्सपायरी सामग्रियों का निकाला जुलूस
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 2:02 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी में दूसरे दिन भी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में मिलावटखोर के खिलाफ अभियान जारी रहा. इसी क्रम में एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी के नेतृत्व में राजस्व, नगरपालिका और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने इटारसी के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की. विभिन्न दुकानों पर छापेमारी कर 3 लाख की सामग्री जब्त की.

मिलावटखोर के खिलाफ अभियान

3 लाख का एक्सपायरी माल जब्त

संयुक्त जांच टीम ने इटारसी में स्थित खाद्य प्रतिष्ठान कमल स्वीट्स की गोदाम आठवीं लाईन सहित विभिन्न प्रतिष्ठान पर सघन जांच की. जांच में भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की सामग्री पाई गई. जांच टीम ने साल 2011 से लेकर 2019 तक की एक्सपायरी डेट के बेकरी आइटम, बिस्किट्स, कुकीज, बच्चों के खाने की टॉफियां आदि खाद्य सामग्री का 3 ट्राली माल जब्त किया. जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी गई है.

एक्सपायरी सामग्रियों का जुलूस

एक्सपायरी सामग्रियों को जब्त कर शहर की रोड से जुलूस निकाला और नष्ट किया. कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार विनय कुमार ठाकुर, इटारसी टीआई रामस्नेही चौहान, यातायात प्रभारी नागेश वर्मा, आर आई राजकुमार पटेल सहित नगरपालिका का अमला मौजूद रहे.

होशंगाबाद। इटारसी में दूसरे दिन भी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में मिलावटखोर के खिलाफ अभियान जारी रहा. इसी क्रम में एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी के नेतृत्व में राजस्व, नगरपालिका और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने इटारसी के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की. विभिन्न दुकानों पर छापेमारी कर 3 लाख की सामग्री जब्त की.

मिलावटखोर के खिलाफ अभियान

3 लाख का एक्सपायरी माल जब्त

संयुक्त जांच टीम ने इटारसी में स्थित खाद्य प्रतिष्ठान कमल स्वीट्स की गोदाम आठवीं लाईन सहित विभिन्न प्रतिष्ठान पर सघन जांच की. जांच में भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की सामग्री पाई गई. जांच टीम ने साल 2011 से लेकर 2019 तक की एक्सपायरी डेट के बेकरी आइटम, बिस्किट्स, कुकीज, बच्चों के खाने की टॉफियां आदि खाद्य सामग्री का 3 ट्राली माल जब्त किया. जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी गई है.

एक्सपायरी सामग्रियों का जुलूस

एक्सपायरी सामग्रियों को जब्त कर शहर की रोड से जुलूस निकाला और नष्ट किया. कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार विनय कुमार ठाकुर, इटारसी टीआई रामस्नेही चौहान, यातायात प्रभारी नागेश वर्मा, आर आई राजकुमार पटेल सहित नगरपालिका का अमला मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.