ETV Bharat / state

भोपाल मंडल से चलने वाली कई special train cancel - भोपाल

रेल प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भोपाल मण्डल से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया . इनमें जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से लेकर हमसफर ट्रेन को कैंसल कर दिया गया है.

special train cancel from bhopal mandal
भोपाल मंडल से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेन कैंसल
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 10:27 PM IST

होशंगाबाद। रेल प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भोपाल मण्डल से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों को आगामी आदेश तक के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

जोधपुर-भोपाल और बीना-नागदा ट्रेन रद्द, नहीं मिल रहे यात्री

रद्द होने वाली ट्रेनों की जानकारी

  • गाड़ी संख्या 02061/02062 हबीबगंज-जबलपुर- हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को हबीबगंज से 1 मई और जबलपुर से 2 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 02152/02151 हबीबगंज-पुणे-हबीबगंज हमसफर स्पेशल ट्रेन को हबीबगंज से 2 मई और पुणे से 3 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 02155/02156 हबीबगंज-हजरत निज़ामुद्दीन-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन को हबीबगंज से 1 मई और हजरत निज़ामुद्दीन से 2 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 02160/02159 जबलपुर-नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से 1 मई और नागपुर से 2 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 02274/02273 जबलपुर-चांदाफोर्ट -जबलपुर स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से 4 मई और चांदाफोर्ट से 4 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है.

होशंगाबाद। रेल प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भोपाल मण्डल से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों को आगामी आदेश तक के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

जोधपुर-भोपाल और बीना-नागदा ट्रेन रद्द, नहीं मिल रहे यात्री

रद्द होने वाली ट्रेनों की जानकारी

  • गाड़ी संख्या 02061/02062 हबीबगंज-जबलपुर- हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को हबीबगंज से 1 मई और जबलपुर से 2 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 02152/02151 हबीबगंज-पुणे-हबीबगंज हमसफर स्पेशल ट्रेन को हबीबगंज से 2 मई और पुणे से 3 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 02155/02156 हबीबगंज-हजरत निज़ामुद्दीन-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन को हबीबगंज से 1 मई और हजरत निज़ामुद्दीन से 2 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 02160/02159 जबलपुर-नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से 1 मई और नागपुर से 2 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 02274/02273 जबलपुर-चांदाफोर्ट -जबलपुर स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से 4 मई और चांदाफोर्ट से 4 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.