होशंगाबाद। भीषण बारिश के बाद जहां बिहार और आसाम बाढ़ की मार झेल रहे हैं तो दूसरी ओर मध्य प्रदेश के कई जिलों में लोग आज भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. इटारसी में मुस्लिम समाज के लोग तीन दिन तक विशेष नमाज अदा कर अल्लाह से अच्छी बारिश के लिए दुआ करेंगे. बुधवार को पहले दिन होशंगाबाद में रोड के किनारे विशेष नमाज अदा की गई.
गौरतलब है कि होशंगाबाद जिले में पिछले 2 साल से काफी कम बारिश हुई है. वहीं इस साल भी पिछले साल की अपेक्षा कम बारिश होने से लोग परेशान हैं. सावन महीने में चिलचिलाती धूप से लोगों के हाल बेहाल हैं. दूसरी ओर खेतों में लगी धान और मक्का की फसल भी सूखने लगी है. बारिश नहीं होने से पीने के पानी की समस्या बनी बनी हुई हैं.
जिसके बाद लोग अब भगवान भरोसे हो गये हैं, लिहाजा हिंदू संगठनों द्वारा मंदिरों में विशेष पूजा पाठ किया जा रहा है, तो दूसरी ओर अच्छी बारिश के लिए आज से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी विशेष नमाद अदा कर बारिश के लिए दुआ मांगी. मुस्लिम समाज ने बताया कि जिले में अच्छी बारिश के लिए विशेष नमाज (नमाज़े इस्तिस्का) पढ़ा गया. यह नमाज 3 दिनों तक शहर के बाहर अलग-अलग स्थानों पर अदा की जाएगी.