ETV Bharat / state

होशंगाबादः बारिश के बाद किसानों ने शुरु की फसलों की बोवनी - hoshanagabad rain

होशंगाबाद जिले में झमाझम बारिश होने के बाद समय से पहले ही लगभग 60% बुवाई का कार्य हो चुका है. कृषि विभाग का कहना है कि इस बार जिले में अच्छी बारिश हो रही है जिससे फसलों की अच्छी पैदावार होगी.

farming
बोवनी करता किसान
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 4:00 AM IST

होशंगाबाद। जिले में समय से पहले झमाझम बारिश हो जाने के चलते किसानों ने भी समय से पहले ही बोवनी का काम शुरु कर दिया है. अभी तक लगभग 60% बुवाई का कार्य होशंगाबाद, हरदा, बैतूल तीनों जिलों में हो गया है. होशंगाबाद में कुल 9 लाख 35 हाजर हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोवनी का लक्ष्य रखा गया है, जो कि पिछले साल से 4% अधिक है. किसानों ने इस बार मक्का, उड़द ,मूंग, अरहर, तिल, मूंगफली, कपास की बोवनी की है. जबकि इस बार जिले में धान, ज्वार की बोवनी भी कई गई है.

कृषि विभाग द्वारा जिस तरह से बारिश झमाझम हो रही है, उससे विभाग यही अनुमान लगा रहा है कि सभी फसल की बंपर पैदावार होगी. संयुक्त संचालक कृषि जितेन सिंह ने बताया कि संभाग के तीनों जिलों में पर्याप्त मात्रा में बीज एवं उर्वरक उपलब्ध है. होशंगाबाद जिले में धान का लक्ष्य 26 हजार क्वींटल है. वहीं 27 हजार क्वींटल बीज रिजर्व में रखा गया है. मुख्य रूप से संभाग में धान, सोयाबीन, मक्का के साथ-साथ अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, तिल की खेती भी की जा रही है. अभी तक 7 फीसदी बोवनी का कार्य पूरा हो चुका है.

कृषि पर आधारित जिले की अर्थव्यवस्था मेंअभी तक लगभग 60% बुवाई का कार्य होशंगाबाद, हरदा, बैतूल तीनों जिलों में हो गया है. खरीफ की फसल का विशेष योगदान है. पिछले साल की तरह इस साल भी बारिश का अनुमान मौसम विभाग में जारी हुआ है.

होशंगाबाद। जिले में समय से पहले झमाझम बारिश हो जाने के चलते किसानों ने भी समय से पहले ही बोवनी का काम शुरु कर दिया है. अभी तक लगभग 60% बुवाई का कार्य होशंगाबाद, हरदा, बैतूल तीनों जिलों में हो गया है. होशंगाबाद में कुल 9 लाख 35 हाजर हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोवनी का लक्ष्य रखा गया है, जो कि पिछले साल से 4% अधिक है. किसानों ने इस बार मक्का, उड़द ,मूंग, अरहर, तिल, मूंगफली, कपास की बोवनी की है. जबकि इस बार जिले में धान, ज्वार की बोवनी भी कई गई है.

कृषि विभाग द्वारा जिस तरह से बारिश झमाझम हो रही है, उससे विभाग यही अनुमान लगा रहा है कि सभी फसल की बंपर पैदावार होगी. संयुक्त संचालक कृषि जितेन सिंह ने बताया कि संभाग के तीनों जिलों में पर्याप्त मात्रा में बीज एवं उर्वरक उपलब्ध है. होशंगाबाद जिले में धान का लक्ष्य 26 हजार क्वींटल है. वहीं 27 हजार क्वींटल बीज रिजर्व में रखा गया है. मुख्य रूप से संभाग में धान, सोयाबीन, मक्का के साथ-साथ अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, तिल की खेती भी की जा रही है. अभी तक 7 फीसदी बोवनी का कार्य पूरा हो चुका है.

कृषि पर आधारित जिले की अर्थव्यवस्था मेंअभी तक लगभग 60% बुवाई का कार्य होशंगाबाद, हरदा, बैतूल तीनों जिलों में हो गया है. खरीफ की फसल का विशेष योगदान है. पिछले साल की तरह इस साल भी बारिश का अनुमान मौसम विभाग में जारी हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.