होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण में पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है, वहीं अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरे की जान को बचा रहा है. ये कोरोना वॉरियर्स बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ जरूरतमंदों की सहायता भी कर रहे हैं और एक मिसाल पेश कर रहे हैं.
इसी कड़ी में इटारसी में पदस्थ महिला स्वास्थ्य सुपरवाईजर एस नार्टन सिस्टर अपने सेवाकाल के अंतिम दिनों में भी पूरी ताकत मेहनत से लोगों को अपनी सेवाएं दे रही हैं. वह और उनकी टीम का इटारसी नगर के कोरोना संक्रमित क्षेत्रो में कोरोना को लेकर सर्वे और स्क्रीनिंग के काम में विशेष योगदान रहा है.
एस नार्टन सिस्टर ने कोरोना संक्रमित मरीज और कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जानकारी इकठ्ठी की है, वहीं संक्रमित मरीजों के परिजनों से वह लगातार संपर्क स्थापित करती है और उनका मनोबल बढ़ाती हैं. कोरोना की जंग में जीत हासिल कर के घर वापस जाने वाले मरीजों को जरूरी सावधानी रखने की सलाह देती हैं.
एस नार्टन सिस्टर अपने दायित्वों के उत्कृष्ट निर्वहन के साथ-साथ जरूरतमंदो की भी मदद कर लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनीं हैं. एस नार्टन सिस्टर जैसे फ्रंट लाइन में काम करने वाले डॉक्टरों और पेरामेडिकल स्टाफ की कड़ी मेहनत और सतत प्रयास के कारण ही होशंगाबाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को रोक लगाने में कामयाबी मिली है.