होशंगाबाद। लॉकडाउन की वजह से चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ तैनात है. लोग ज्यादातर अपने घरों में ही हैं. लिहाजा सड़कें खाली पड़ी हुई है. आप ईटीवी भारत के जरिए लॉकडाउन के दौरान अपने शहर के हालात जान सकते हैं.
जिले में इटारसी कोरोना संक्रमण का केंद्र बन चुका है. जहां अलग-अलग मोहल्लों में कोरोना के के 10 मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद सभी मोहल्लों को कंटोनमेंट जोन घोषित कर प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिस पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है.