होशंगाबाद। पूरे प्रदेश में इस समय बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए है कि परीक्षाओं को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सोमवार सुबह जब एसडीएम रविशंकर राय जिले के सिवनी मालवा थाने में रखे प्रश्नपत्र निकलवाने और वितरण करवाने पहुंचे, तो मौके से सिवनी मालवा के दो केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष अनुपस्थित पाए गए. साथ ही शिवपुर में तहसीलदार दिनेश सांवले प्रश्नपत्रों का वितरण कराने पहुंचे, तो वहां भी एक केन्द्राध्यक्ष अनुपस्थित पाए गए.
एसडीएम ने बताया की, कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्य में लापरवाही बरतने पर 3 केन्द्राध्यक्षों पर कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यदि वे जवाब नहीं दे पाते हैं, तो उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने कहा कि आगे भी यदि कोई इस तरह की लापरवाही करता हुआ पाया जाता है, तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा.