पचमढ़ी। एमपी की पूरी सरकार सतपुड़ा पर्वत शृंखला में स्थित पचमढ़ी में चिंतन में जुटी है. यहां से प्रदेश के लोगों के लिए कई फैसले लेने की भी शुरुआत हो गई है. शिवराज कैबिनेट की बैठक शुरु होने से ठीक पहले सीएम ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि यहां गहराई से चिंतन मनन करेंगे और निश्चित तौर पर इस चिंतन-मंथन से जो अमृत निकलेगा, वह जनता के बीच बांटा जाएगा. इस अमृत का उपयोग शिवराज ने जनता के कल्याण और प्रदेश के विकास के लिए करने का भरोसा दिलाया.
शिवराज सरकार के अहम फैसले: पचमढ़ी में हो रहे मंत्री परिषद की 2 दिवसीय चिंतन बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए गए. इसमें COVID19 के कारण बंद हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अप्रैल महीने से फिर से शुरु करने का निर्णय लिया गया. सबसे पहले गंगा स्नान,काशी कॉरिडोर,संत रविदास,संत कबीरदास से जुड़े स्थलों के कराए जाएंगे दर्शन. मगर जो सबसे अहम फैसला लिया गया है उसमें तीर्थ दर्शन यात्रा के कई जगहों को एयर रुट से जोड़ा जाएगा यानि यहां लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा सरकार मुहैया कराएगी.
-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में पचमढ़ी में आयोजित मंत्री परिषद की दो दिवसीय चिंतन बैठक में निर्णय लिया गया कि #COVID19 के कारण बंद हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अप्रैल माह में पुनः प्रारंभ की जाएगी। pic.twitter.com/uG1JSkn756
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में पचमढ़ी में आयोजित मंत्री परिषद की दो दिवसीय चिंतन बैठक में निर्णय लिया गया कि #COVID19 के कारण बंद हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अप्रैल माह में पुनः प्रारंभ की जाएगी। pic.twitter.com/uG1JSkn756
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 26, 2022मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में पचमढ़ी में आयोजित मंत्री परिषद की दो दिवसीय चिंतन बैठक में निर्णय लिया गया कि #COVID19 के कारण बंद हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अप्रैल माह में पुनः प्रारंभ की जाएगी। pic.twitter.com/uG1JSkn756
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 26, 2022
कन्यादान योजना पर अपडेट: सरकार कन्यादान योजना को एकीकृत करेगी और इसका संचालन एक विभाग करेगा. इसमें नव विवाहित दंपती को दीवार घड़ी और घरेलू उपयोग के सामान दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री समेत पूरी सरकार पचमढ़ी में 26 और 27 मार्च को मंथन कर रही है. इसमें योजनाओं, मिशनों केलिए मंत्रियों की कमेटी बनाई गई है. साथ ही सभी मंत्री अपनी योजनाओं का सीएम शिवराज के सामने प्रेजेंटेशन देने में जुटे हैं.
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अब बेटियों को 51 हजार रुपये के स्थान पर 55 हजार रुपए दिए जाएंगें. यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पचमढ़ी में चल रही चिंतन बैठक के दूसरे दिन कही. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में दी जाने वाली राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रूपए किया जाएगा. योजना के अंतर्गत बेटियों को गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा. यह योजना दो मई को आरंभ की जाएगी.
-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में पचमढ़ी में मंत्री परिषद की चिंतन बैठक में अप्रैल में पुनः मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना प्रारंभ करने का निर्णय हुआ।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सबसे पहले गंगा स्नान,काशी कॉरिडोर,संत रविदास जी,संत कबीरदास जी से जुड़े स्थलों के कराए जाएंगे दर्शन। pic.twitter.com/HLnzr7A2Qj
">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में पचमढ़ी में मंत्री परिषद की चिंतन बैठक में अप्रैल में पुनः मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना प्रारंभ करने का निर्णय हुआ।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 26, 2022
सबसे पहले गंगा स्नान,काशी कॉरिडोर,संत रविदास जी,संत कबीरदास जी से जुड़े स्थलों के कराए जाएंगे दर्शन। pic.twitter.com/HLnzr7A2Qjमुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में पचमढ़ी में मंत्री परिषद की चिंतन बैठक में अप्रैल में पुनः मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना प्रारंभ करने का निर्णय हुआ।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 26, 2022
सबसे पहले गंगा स्नान,काशी कॉरिडोर,संत रविदास जी,संत कबीरदास जी से जुड़े स्थलों के कराए जाएंगे दर्शन। pic.twitter.com/HLnzr7A2Qj