होशंगाबाद। इटारसी में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को इटारसी में सात नए कोरोना पाजीटिव मरीज मिले हैं, जबकि 28 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. अब तक पाए गए सभी सक्रिय मरीजों का इलाज श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल और पवारखेड़ा कोविड सेंटर में चल रहा है.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया कि गांधीनगर में दो, नाला मोहल्ला में दो, शिवाजी नगर, बूढ़ी माता मंदिर के पास और 13 वीं लाइन में एक-एक मरीज मिले हैं. सभी को सरकारी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया है. वहीं मरीजों के घर के सदस्यों को क्वारेंटाइन किया है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भी शहर में कोरोना को लेकर लोगों में कोई भी खौफ नहीं है. लोग बेखौफ होकर शहर बाजार सहित अन्य जगहों पर बेवजह घूम रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है. अधिकतर युवा बिना मास्क के शहर की भीडभाड इलाकों में बेरोकटोक घूम रहे हैं. इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है.