ETV Bharat / state

सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए, जबलपुर और होशंगाबाद में अलर्ट जारी - सतपुड़ा बांध

पिछले तीन दिनों से जिले में हो रही तेज बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त है. नदी-नाले भी उफान पर हैं. बांधों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सतपुड़ा बांध के सात गेट खोल दिए गए हैं. इसमें से 17 हजार 900 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

सतपुड़ा डैम के खोले गए सात गेट
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 8:45 AM IST

Updated : Aug 9, 2019, 9:47 AM IST

होशंगाबाद। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. यहां जनजीवन अस्तव्यस्त है. सारनी स्थित सतपुड़ा डैम और बरगी डैम के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसके चलते सतपुड़ा बांध के सात गेट खोल दिए गए हैं और आज तवा डैम के गेट भी खोले जा सकते हैं. इसके लिए प्रशासन ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया है.

सतपुड़ा डैम के खोले गए सात गेट

प्रशासन ने तवा नदी के दोनों तटीय क्षेत्रों पर रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाकर सुरक्षित स्थान पर रहें. तवा नदी के तेज बहाव के चलते किसी लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है.

इतना ही नहीं तेज बारिश के चलते जबलपुर के बरगी बांध के भी गेट खोलने की आशंका जताई जा रही है, जिसका सीधा पानी नर्मदा नदी में पहुंचता है. इसे लेकर जबलपुर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है. यदि तवा और बरगी डैम के गेट एक साथ खुलते हैं तो नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा.

सतपुड़ा बांध के खोले गए सात गेट
फिलहाल सतपुड़ा सारनी डैम के सात गेटों को तीन-तीन फीट खोल दिया गया. इस दौरान करीब 17,900 क्यूसेक पानी भी छोड़ा गया है. इससे तवा नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है. 15 अगस्त तक बांध में 1,160 फीट का जलस्तर रखना है. वर्तमान में जलस्तर 1,155 को पार कर गया है.

बरगी डैम के खोले जा सकते हैं गेट
जबलपुर के बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश के चलते बरगी बांध का जलस्तर भी बढ़ रहा है, जिसे नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार दोपहर 2 बजे के बाद बरगी डैम के चार से पांच गेट खोले जा सकते हैं. बरगी डैम का मौजूदा जलस्तर 420.25 मीटर है, जबकि डैम की अधिकतम क्षमता 422.76 मीटर है. बरगी डैम के गेट खुलने से नर्मदा का जलस्तर बढ़ सकता है. इसके मद्देनजर जबलपुर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है.

होशंगाबाद। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. यहां जनजीवन अस्तव्यस्त है. सारनी स्थित सतपुड़ा डैम और बरगी डैम के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसके चलते सतपुड़ा बांध के सात गेट खोल दिए गए हैं और आज तवा डैम के गेट भी खोले जा सकते हैं. इसके लिए प्रशासन ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया है.

सतपुड़ा डैम के खोले गए सात गेट

प्रशासन ने तवा नदी के दोनों तटीय क्षेत्रों पर रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाकर सुरक्षित स्थान पर रहें. तवा नदी के तेज बहाव के चलते किसी लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है.

इतना ही नहीं तेज बारिश के चलते जबलपुर के बरगी बांध के भी गेट खोलने की आशंका जताई जा रही है, जिसका सीधा पानी नर्मदा नदी में पहुंचता है. इसे लेकर जबलपुर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है. यदि तवा और बरगी डैम के गेट एक साथ खुलते हैं तो नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा.

सतपुड़ा बांध के खोले गए सात गेट
फिलहाल सतपुड़ा सारनी डैम के सात गेटों को तीन-तीन फीट खोल दिया गया. इस दौरान करीब 17,900 क्यूसेक पानी भी छोड़ा गया है. इससे तवा नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है. 15 अगस्त तक बांध में 1,160 फीट का जलस्तर रखना है. वर्तमान में जलस्तर 1,155 को पार कर गया है.

बरगी डैम के खोले जा सकते हैं गेट
जबलपुर के बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश के चलते बरगी बांध का जलस्तर भी बढ़ रहा है, जिसे नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार दोपहर 2 बजे के बाद बरगी डैम के चार से पांच गेट खोले जा सकते हैं. बरगी डैम का मौजूदा जलस्तर 420.25 मीटर है, जबकि डैम की अधिकतम क्षमता 422.76 मीटर है. बरगी डैम के गेट खुलने से नर्मदा का जलस्तर बढ़ सकता है. इसके मद्देनजर जबलपुर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है.

Intro:होशंगाबाद | लगातार क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से सभी जलाशयों का जलस्तर हर घंटे बढ़ता जा रहा है सारणी तवा जलाशय और बरगी डैम का जलस्तर हर घंटे बढ रहा सारणी के सतपुडा बांध गेट भी खोले जा चुके जा चुके हैं जिसका पानी तवा जलाशय में पहुंच रहा है साथी तवा डैम के केचमेंट इलाके में लगातार बारिश होने से हर घंटे का जलस्तर बढ़ रहा है विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्र में बारिश हो रही है जिससे तवा का जलस्तर जिस स्थिति से तवा का जलस्तर बढ़ रहा रहा है जल्द ही तवा डैम के गेट खुलने की आशंका जताई जा रही है Body:प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया

तवा नदी के पानी से प्रभावित होने वाले दोनो तटीय क्षेत्रों में निवासरत लोगों से अपील की गई है कि वे तटीय क्षेत्रों से दूर सुरक्षित स्थान पर रहे और नदी के बहाव क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की गतिविधि नही करने को कहा गया है वहीं जबलपुर के बरगी बांध के भी गेट खुलने की आशंका जा ताई जा रही है जिसका सीधा पानी नर्मदा नदी में पहुंचता है जिसको लेकर जबलपुर द्वारा भी सतर्कता की चेतावनी जारी की गई है यदि तवा और बरगी का एक साथ खुलते हैं नर्मदा नदी का जलस्तर में तीव्र वृद्धि होगी जिससे की जनहानि होने की भी होने की भी आशंका है


सारणी के सतपुड़ा बांध से सात गेट तीन-तीन फुट खोलकर करीब 17,900 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। हर घंटे करीब एक पाइंट जलस्तर बढ़ रहा है और तवा में 46 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है। ऐसे में बांध प्रबंधन गेट खोलने पर विचार कर सकता है। 15 अगस्त तक बांध में 1160 फीट का जलस्तर रखना है और वर्तमान में जलस्तर 1155 को पार कर गया है। तवा में इनफ्लो तेज होने से माना जा रहा है कि पंद्रह अगस्त से पहले 1160 फीट को पानी पार कर जाएगा। यदि इस स्तर पर पानी पहुंचा और पानी आने की रफ्तार भी ऐसी ही रही तो फिर दो दिन में या उससे भी पहले बांध के गेट खोले जा सकते हैं। वहीं मौसम विभाग ने 48 घंटे में मूसलाधार अतिवृष्टि की चेतावनी जारी की है

बरगी डैम के भी खोल सकते सकते खोल सकते सकते सकते हैं गेट

ह बरगी डेम के कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश के चलते बरगी बांध का जलस्तर बढ़ रहा है। जल स्तर नियंत्रित रखने के लिए शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के बाद बरगी डेम के 4 से 7 गेट चार से पांच फिट तक खोले जा सकते हैं। बरगी डेम का मौजूदा जल स्तर 420.25 मीटर है जबकि डेम की अधिकतम क्षमता 422..76 मीटर है। बरगी डेम के गेट खुलने से नर्मदा का जलस्तर बढ़ सकता है। इसके मद्देनजर जबलपुर प्रशासन होशंगाबाद जिले मे द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।
Conclusion:गुरूवार रात 9 बजे तक तवा बांध का जल स्तर 1156 फीट हो गया है और वर्तमान में वर्षा की संभावना को देखते हुए आगामी 2-3 दिनों में बांध का जल स्तर 1160 फीट होने की संभावना है। नियमानुसार 15 अगस्त की स्थिति में बांध का जल स्तर 1160 फीट रखा जाना निर्धारित है। यदि 15 अगस्त से पूर्व बांध का जल स्तर 1160 फीट होता है, तो तवा बांध के गेटों से पानी छोड़ा जाना संभावित है। यदि ऐसा होता है तो 2 साल बाद यहां की जनता को कृतिम झरना देखने को मिल सकता है ।


Visual _ file short tawa dama

Last Updated : Aug 9, 2019, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.