होशंगाबाद। इटारसी शहर में एक सप्ताह में 12 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद कलेक्टर धंनजय सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम ने क्लस्टर कंटेनमेंट प्लान प्रभावशील किया है. इसके तहत पहले ही जहां वर्धमान मॉल और गोपाल नगर के दर्जी मोहल्ले को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया था. अब इसके अलावा गली नंबर-1 फेस-2 बैंकटेश नगर, बालाजी मंदिर के पास स्थित रघुवंश पांडे की गली, बुढ़ी माता मंदिर के पास स्थित मालवीयगंज, सुहाग मैरिज हॉल के पीछे स्थित बजरंग पुरा सहित सरला भवन के सामने स्थित सांईकुंज गली सूरजगंज को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. इस तरह इटारसी में कुल 7 कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं, जहां सभी कंटेनमेंट क्षेत्रों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है.
एसडीएम ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के घरों को एपीसेंटर घोषित करते हुए 1 किलोमीटर की परिधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है. इससे लगे 3 किलोमीटर की परिधि के अतिरिक्त क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है. चिंहित कंटेनमेंट जोन में वाहनों का आवागमन सहित सोशल सभा पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है. सभी लोगों को अनिवार्य रूर से होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा.
कंटेनमेंट जोन की 3 किलोमीटर की परिधि को पैरीमीटर कंट्रोल किया जाएगा, जिसके तहत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का आवागमन पूरी तरह से निषेध होगा. होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की कम्युनिटी सर्विलेंस द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी.
इस दौरान लोगों में किसी भी तरह के कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर मेडिकल मोबाइल यूनिट घर-घर जाकर परीक्षण करना सुनिश्चित करेंगी. आवश्यक होने पर मेडिकल मोबाइल यूनिट या फिर रेपिड रिस्पांस टीम संबंधित व्यक्तियों के जांच सैंपल लेना सुनिश्चित करेंगी.
लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में रहवासियों का आवागमन ना हो, इसकी सख्त निगरानी की जाएगी. कंटेनमेंट जोन के एन्ट्री और एग्जिट प्वाइंट पर तैनात स्वास्थ्य विभाग का अमला पैरामीटर कंट्रोल से बाहर जाने वाले वाहनों की स्क्रीनिंग करेगा. साथ ही वाहनों को एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट साल्यूशन द्वारा डिसइन्फेक्ट किया जाएगा.