नर्मदापुरम। एक दशक पहले जिस गांव को विस्थापित किया गया था वहां अब 300 से अधिक चितलो का झुंड देखने को मिला है, इसका विडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 300 से अधिक चीतल एवं चित्तेदार हिरणों का एक झुंड में दिखाई दे रहे हैं. चीतलों के इस झुंड के वीडियो को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 जून को साझा किया है.
टाइगर रिजर्व पार्क में बढ़ती वन्य जीवों की आबादी: प्रबंधन ने वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि पचमढ़ी के पास ग्राम मोगरा जिसे 1 दशक पहले स्थांतरित किया गया था जिसे पुनर्वास, आवास सुधार कार्य और निर्माण कार्य के साथ जलाशयों को बनाया गया साथ ही पेंच से लाए गए चीतलों को यहां स्थांतरित किया गया, इन स्थांतरित चीतलों ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में अब इस तरह के दृश्य देखना संभव बना दिया है. सतपुड़ा में इस तरह के नजारे आम नहीं हैं. वर्षों पहले और इस तरह के नजारे हमारे बारे में बताते हैं संरक्षण के प्रयासों को. साथ ही प्रबंधन ने लिखा है कि हमारे द्वारा निरंतर प्रयासों से आने वाले वर्षो में शिकार की आबादी पूरे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क में और बढ़ेगी.
Also Read |
दिखा गिद्धों का झुंड: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम ने इसके अलावा और कई सारे वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर साझा किया है. टीम ने देशभर में लगभग विलुप्त की कगार पर पहुंच चुके गिद्धों के एक झुंड का वीडियो भी साझा किया है. जिसमें करीब 100 गिद्ध एक साथ दिखाई दे रहे हैं. टाइगर रिजर्व ने विश्व वन्यजीव दिवस पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि गिद्धों की एक स्वस्थ और बढ़ती आबादी सतपुड़ा से साझा करने के लिए एक खुशी की खबर है. यहां इन लुप्तप्राय पक्षियों में से लगभग 100 का एक झुंड एक अपना आहार ले रहा है. जो कभी एक गांव हुआ करता था इस क्लिप से खुश होने के कई कारण हैं.