होशंगाबाद। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संगठन द्वारा होशंगाबाद नगरपालिका में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर लगभग 200 सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया.
ये थी मुख्य मांगें
- 4 माह पहले चार सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति के बाद भी भुगतान नहीं किया गया.
- नियमित, रिटायर, सभी कर्मचारियों को भुगतान तुरंत करवाया जाए.
- मध्यप्रदेश शासन के अनुसार सभी को नियमित किया जाए.
- अनुबंध प्रथा समाप्त की जाए एवं दैनिक वेतन पद पर नियुक्त किया जाए.
- सातवें वेतनमान की राशि का भुगतान, तत्काल किया जाए, जबकि दीपावली पर उसका भुगतान होना था.
- सभी सफाई कर्मचारियों को आवास योजना का लाभ दिया जाए.
- समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाए.
- अनियमित कर्मचारियों का ईपीएफ राशि जमा करवाई जाए.
- 30 महिला कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए.
होशंगाबाद नगरपालिका सफाई कर्मचारियों द्वारा मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने नगरपालिका परिषद में मुख्य द्वार पर ताला डाल दिया. माधुरी शर्मा सीएमओ नगरपालिका, आदित्य रिछारिया एसडीएम को जानकारी लगते ही नगरपालिका परिषद पहुंचे एवं प्रदर्शन कर रहे सभी सफाई कर्मचारियों को आश्वासन देकर एवं कुछ मांगों को तुरंत ही पूरी कर मामला शांत कराया.
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि वाल्मीकि ने बताया कि हमारे द्वारा 15 दिनों पहले 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएमओ नगरपालिका को ज्ञापन दिया गया था. जिसे 3 दिनों में पूरा करने के लिए आवेदन दिया गया था. जिसके बाद भी अब तक ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसे लेकर प्रदर्शन किया गया.