होशंगाबाद। भोपाल मण्डल रेल प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के कई उपाय कर रहा है.इसी कड़ी में मंडल डीआरएम उदय बोरवणकर के निर्देशन और मार्गदर्शन में मण्डल के रेलवे स्टेशन परिसरों और कार्यालयों को संक्रमण मुक्त रखने के लिए नियमित रुप से साफ-सफाई और सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है.
रेलवे स्टेशन परिसरों में हो रहा सैनिटाइजेशन का काम
भोपाल और इटारसी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, वेटिंगरूम, कार्यालयों सहित पूरे स्टेशन परिसर की साफ सफाई कर वहां पर नियमित रूप से सैनिटाइज का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही यात्रियों को यात्रा के दौरान मास्क और गंदगी नहीं करने के लिए समझाया जा रहा है. रेलवे पुलिस गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर नजर रख रही है.
रियलिटी चेक: छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर न थर्मल स्कैनिंग और न ही सैनेटाइजर!
गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई
मास्क का इस्तेमाल नहीं करने वाले और स्टेशन परिसर में थूकते सहित गंदगी करने वाले यात्रियों के खिलाफ रेल नियम के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है. रेलव ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि स्टेशन परिसर को साफ सुथरा और संक्रमण मुक्त रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें.