होशंगाबाद। दिनों दिन रेत माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. लगातार रेत माफिया राजस्व विभाग के अधिकारियों को अपना निशाना बना रहे हैं. एक बार फिर रेत माफियाओं ने राजस्व अधिकारियों का रास्ता रोककर हमला कर दिया. घटना बाबई थाना क्षेत्र की है, जहां तवा नदी पर अवैध खनन को रोकने की कार्रवाई कर रहे अधिकारियों पर माफियाओं ने हमला कर दिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर फरार हो गए.
बाबई थाने में नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर संतोष कीर, अनिल, सुखदेव, गुड्डू ठाकुर, राजेश कीर, केशव सहित दो अन्य के खिलाफ ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले जाने, मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं जानकारी लगते ही कलेक्टर ने जांच के आदेश देते हुए एसडीएम से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है.
बाबई थाना अंतर्गत बुधवार देर शाम प्रशासनिक दल अवैध रूप से चल रहे रेत के खनन और परिवहन को रोकने के लिए तवा की बंद पड़ी चपलासर खदान में कार्रवाई कर रहा था, जिसमें रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त भी किया गया. इसी दौरान डंडों के साथ रेत माफियाओं ने तहसीलदार निधि चौकसे, नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव और अन्य कर्मचारियों पर हमला कर दिया और रेत की 3 ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाकर भाग गए.
5 माह पहले भी हुआ था हमला
बाबई थाना क्षेत्र में 5 माह के अंदर यह दूसरी वारदात है, जिसमें प्रशासन पर हमला कर रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर फरार हो गए. 19 जुलाई को भी रेत माफियाओं ने नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव पर हमला किया था, जिसमें नायब तहसीलदार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी.