होशंगाबाद। कोरोना वायरस के चलते करीब डेढ़ महीने से इटारसी पुलिस दिन रात एक कर अपना कर्तव्य निभा रही है. जिसके चलते पुलिसकर्मियों का स्वागत करने के लिए आरएसएस ने सोमवार को थाने पहुंचकर सम्मान किया. इस मौके पर आरएसएस जिला प्रचार प्रमुख मनोज राय, प्रशांत, राजेश कोहली, विक्रम सोनी, अंकित तिवारी सहित कई आरएसएस कार्यकर्ता शामिल थे.
पुलिसकर्मी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए दिनरात मेहनत कर रहे हैं. घर-परिवार छोड़कर और अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार समाज की सेवा में लगे हुए हैं, इसी के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने सभी पुलिस जवानों का फूल और शंखनाद किया. साथ ही बांसुरी की मधुर आवाज से सम्मान किया.