होशंगाबाद। देशभर में कोरोना वॉरियर्स लगातार काम कर रहें हैं चाहें वह पुलिस प्रशासन हो, स्वास्थ्य विभाग या सफाई कर्मी. हर कोई इस महामारी में भी अपनी चिंता छोड़कर काम कर रहें है. सफाईकर्मी लगातारा सफाई कर के देश को साफ बना रहें हैं, ताकि यह महामारी न फैले और लोग सुरक्षित रह सकें.
इटारसी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इंसानियत का परिचय देते हुए शहर के सफाई कर्मी, जो इस कोरोना संकंट में अपना योगदान दे रहें हैं, उनका सम्मान किया. इस दौरान सभी के पैर धुलाए गए और उनका सम्मान किया गया. कार्यक्रम में सबसे पहले विभाग प्रचारक सुरेंद्र सिंह सोलंकी, सरस्वती शिक्षा समिति के अध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल और डॉक्टर वैभव शर्मा ने सभी स्वच्छता दूतों के पैर धुलाकर उनका सम्मान किया.
इसके साथ ही सभी स्वच्छता दूतों पर स्वयंसेवकों ने पुष्प वर्षा की और उनके प्रति आदर का भाव प्रकट किया. इस अवसर पर सभी स्वच्छता सैनिकों को ड्यूटी पर जाने से पहले जलपान कराया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरस्वती शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष विक्रम सोनी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सफाई कर्मी बहुत ही जोखिम भरा काम कर रहें है. वह कंटेंटमेंट जोन की भी सफाई, सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहें हैं, जो वाकई सराहनीय है. उन्होंने कहा कि सभी के योगदान से शहर धीरे- धीरे कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहा है, जिसमें सफाईकर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लड़ाई अभी बहुत लंबी है सभी को संभलकर चलना होगा.