होशंगाबाद। ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है, ईटीवी ने इटारसी से न्यूयार्ड बदहाल सड़क का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था. इसे रेलवे विभाग ने संज्ञान में लेते हुए रोड को बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है. अब रोड का काम शुरू होगा. कई हादसों को दावत देने वाला इटारसी न्यू यार्ड रोड के ग्वाल बाबा से तीन पुलिया तक के हिस्से की मरम्मत का काम शुक्रवार से शुरू हो रहा है.
![Repair work will be done on New Road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:48:28:1598541508_mp-hos-06rod-pkg-mpc10061_27082020204719_2708f_1598541439_128.jpg)
इसके कारण अगले 15 दिन तक ट्रैफिक बंद रहेगा. इन दौरान लोग परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर सकेंगे. रेलवे ने इसकी सूचना कलेक्टर, एसडीएम आदि को भेजकर निर्माण कार्य में सहयोग देने की अपील की है.
रेलवे के एईएन मतीन खान ने बताया कि उक्त मार्ग पर ग्वाल बाबा से तीन पुलिया तक लगभग 350 मीटर हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. वे पहले चरण में उक्त सर्वाधिक क्षतिग्रस्त हिस्से का काम शुक्रवार से शुरू कर रहे हैं. वैसे रेलवे को कुल 750 मीटर लंबे मार्ग का पुर्ननिर्माण करना है. इस पर लगभग 1.10 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.
बिछेगी सीमेंट के रेल स्लीपरः
उन्होंने बताया कि उक्त 350 मीटर हिस्से में सीमेंट के रेल स्लीपर बिछाया जाएगा. इसके लिए मजबूत बेस पहले बनाया जाएगा. इसके बाद स्लीपर बिछाकर उस पर सीमेंट का क्रीट डाला जाएगा. इस पूरे काम और अंत में टेस्टिंग करने तक लगभग 15 दिन लगेगा. इस दौरान यातायात बंद रखा जाएगा. गौरतलब है कि सीमेंट के स्लीपर पटरी के नीचे बिछे होते हैं. इस पर ट्रेनें तेज गति से दौड़ती है, जो वजन को आसानी से उठा लेती है. रेलवे उक्त हिस्से का निर्माण होने के बाद बाकी बचे 400 मीटर की रोड का निर्माण बारिश खत्म होने के बाद दूसरे चरण में करेगी.
ट्रैफिक डायवर्ट, दक्षिण तरफ से कर सकेंगे आवागमन
जिला प्रशासन ने रेलवे को सहयोग करते हुए आम लोगों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है. नई व्यवस्था के अनुसार अब न्यू यार्ड से आने वाले वाहन रेलवे लाइन के दक्षिण दिशा तरफ से आवाजाही कर सकेंगे. रेलवे के मंडल सहायक अभियंता कार्यालय ने रोड का निर्माण कार्य शुरू करने की जानकारी जिला कलेक्टर, एसडीएम इटारसी, नपा, पुलिस थाना और ट्रैपिक पुलिस विभाग आदि को भेज दी है.