होशंगाबाद। कहावत है कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है, कुछ ऐसा ही प्रतिभा होशंगाबाद जिले के छोटे से गांव वंसीखेड़ी में देखने को मिल रही है. जहां एक तीन साल के नन्हा क्रिकेटर धमाल मचा रहा है. इस बच्चे का नाम पृथ्वीराज चौहान है. जो तीन साल की उम्र में ही ऐसी क्रिकेट खेल रहा है. टीम के इंडिया के हरफनमोला रविंद्र जडेजा भी उसके फेन हो गए.
पृथ्वीराज की अभी से क्रिकेट में इतनी रुची है कि वह दिनभर में पांच घंटे प्रैक्टिस करता है. उसके पिता नीलेश चौहान बताते है कि बाजार में वह अन्य खिलोने लेने की बजाए वह सिर्फ क्रिकेट बेट ही खरीदवाता है. खास बात यह है कि इस बच्चे का टेमरामेंट इतना गजब है कि उसे क्रिकेट के पूरे शॉट्स खेलने आते हैं. किस बाल को कहा भेजना है यह पृथ्वीराज को बखूबी याद है.
जडेजा तक करीबियों ने पहुंचाया वीडियो
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा तक पृथ्वीराज के क्रिकेट खेलने का वीडियो उसके परिजनों ने रविंद्र जडेजा तक पहुंचाया. जिसे देखकर रविंद्र जडेजा ने पृथ्वीराज से मिलने की इच्छा जताई और अपने गृह नगर गुजरात के जामनगर बुलाया है. हालांकि लॉकडाउन लगने की वजह से पृथ्वीराज रविंद्र जडेजा से मिलने नहीं जा सके. लेकिन बच्चे के पिता नीलेश का कहना है कि कोरोना खत्म होते ही बेटे को रविंद्र जडेजा से मिलवाने जरुर ले जाएगे.
पिता का सपना बेटा बने बड़ा
पृथ्वीराज चौहान के पिता निलेश चौहान बेटे को बड़ा क्रिकेटर बनाने का सपना सजाए हुए हैं. जिसके चलते वे उसे हर दिन प्रैक्टिस कराते हैं. ताकि वह एक दिन क्रिकेट की दुनिया का चमकता सितारा बन सके. खास बात यह है कि पृथ्वीराज क्रिकेट खेलने के वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. क्योंकि तीन साल के पृथ्वीराज चौहान को भी क्रिकेट के प्रति गजब का जुनून है. होसला इतना है कि की गेद को आसमान के पार भेजने की ललक अभी से दिख रही है. वह अपने लंबे-लंबे शाट्स से सबकों को प्रभावित कर रहा है. अभी तो पृथ्वीराज के बल्ले से निकलने वाले शॉट्स की आवाज रविंद्र जडेजा तक पहुंची. उम्मीद है कि वक्त के साथ उसके बल्ले की धमक एक दिन क्रिकेट की दुनिया में गूंजेगी.