नर्मदापुरम। फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने सतपुडा टाइगर रिजर्व को पहाड़ों की गोद में बसा सबसे सुंदर टाइगर रिजर्व पहुंची, वे यहां दो दिन के भ्रमण पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura National Park) के चूरना, बोरी, मड़ई आई हुई थी. मंगलवार को उन्होंने सफारी घूमने के बाद कहा कि "सतपुडा टाइगर रिजर्व देश के दूसरे रिजर्व क्षेत्रों में से बहुत खूबसूरत टाइगर रिजर्व में है. यहां जंगल ऐसा लगता है जैसे पहाड़ों की गोद में बसा हुआ है."
![Raveena Tandon in Satpura National Park](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-hos-01-ravina-jangal-safrai-str-mp10062_16062022081557_1606f_1655347557_242.jpg)
जंगली जानवर देख खुश हुई रवीना: रवीना टंडन ने सफारी भ्रमण के दौरान बाघ, भालू, बायसन, सांभर, भेंड़की आदि वन्य प्राणियों को भी देखा. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से चर्चा करते हुए अभिनेत्री ने बताया "यहां नेचुरल परिवेश का जंगल है, जहां बाघ को देखना बहुत आनंद देता है." अभिनेत्री रवीना टंडन कुछ लोगों के साथ महाराष्ट्र के तडोबा टाइगर रिजर्व के भ्रमण के बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी का मजा लेने के लिए आई थी, सोमवार, मंगलवार को भ्रमण के बाद उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को लेकर कई अच्छी बातें कहीं.
![Raveena Tandon in Satpura National Park](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-hos-01-ravina-jangal-safrai-str-mp10062_16062022081557_1606f_1655347557_1068.jpg)
रवीना ने शेयर किया मस्ती का वीडियो: इस दौरान फिल्म अभिनेत्री रवीना टण्डन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक 30 सेकेंड का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सतपुडा तैयार रिज़र्व के बोरी अभ्यारण्य मे सफारी के दौरान बनाया गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कई फिल्मी कलाकारों को भाया है सतपुड़ा: फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन से पहले अभिनेत्री कंगना राणावत, अभिनेता रणदीप हुड्डा सहित कई फिल्मी कलाकार सतपुडा टाइगर रिजर्व की सफारी का आनंद ले चुके हैं. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार रणदीप हुड्डा यहां बिताए समय को लेकर पोस्ट डालते रहते हैं और यहां की खूबसूरत वादियों को लेकर कमेंट करते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बाघों की संख्या में वृद्धि: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना, बोरी रेंज के अलावा मढ़ई सहित पचमढ़ी क्षेत्र में बाघ तेंदुआ लगातार देखे जा रहे हैं, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के उप संचालक संदीप फेलोज ने बताया कि "बाघों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है, लगातार बाघ दिख रहे हैं. कैमरे सहित प्रत्यक्ष दर्शन के आधार पर इनकी संख्या अनुमानित तौर पर बढ़ने की जानकारी मिल रही है. बाघ गणना के डाटा आने पर सही संख्या पता चलेगी, लेकिन हमें जो प्रारंभिक अनुमान मिले हैं उसके हिसाब से बाघ के साथ तेंदुए की संख्या में वृद्धि हुई है."