होशंगाबाद। सिवनी मालवा क्षेत्र में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला है. जोकि सफेद रंग का है. जिसको कालू लोधी नामक युवक ने पकड़कर जंगल में न छोड़कर वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया. जानकारों की मानें तो इस तरह के सांप ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. जिनकी कीमत लाखों में होती है.
बता दें कि सिवनी मालवा में एक साहसी युवक है, जिसे अमूमन हर कोई जानता है क्योंकि उसे किसी के भी घर या खेत-खलिहान में जहरीले जीव-जंतु निकलने पर बुलाया जाता है. जब कालू लोधी को सूचना मिली कि सांप निकला है तो तुरंत मौके पर पहुंच गए, लेकिन जब उन्होंने देखा कि सांप काला नहीं सफेद रंग का है. तब उस दुर्लभ प्रजाति के सांप को जंगल में न छोड़ते हुए उसे वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया.