होशंगाबाद। लोकसभा चुनाव के परिणाम भाजपा के पक्ष में आने के बाद होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राव उदय प्रताप सिंह कांग्रेस पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि कहा कि राहुल गांधी अमेठी से हारे, तो यह गांधी परिवार को चिंतन करना चाहिए.
राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मेरी जीत कार्यकर्ताओं की जीत है. साथ ही उन्होनें अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. बीजेपी प्रत्याशी उदयप्रताप सिंह 5 लाख 1 हजार 18 मतों से आगे हैं. फिलहाल बीजेपी को 7 लाख 86 हजार 252 और कांग्रेस को 2 लाख 85 हजार 234 मत मिले. अभी तक 11 लाख 27 हजार 592 मतों की गिनती हो चुकी हैं. अभी भी करीब डेढ़ लाख मतों की गिनती बाकी हैं.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी की हार को लेकर पार्टी पर तंज कसा हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चिंतन और मनन की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह हाईटेक देश है. वहीं राव उदय प्रताप सिंह को मिली जीत के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की .