ETV Bharat / state

इटारसी जीआरपी थाने में भरा बारिश का पानी, कामकाज हुआ बंद - होशंगाबाद में बारिश

होशंगाबाद जिले में बारिश का दौर जारी है. जहां इटारसी में भी बारिश के चलते निचली बस्तियों में जलभराव हो गया है. इटारसी जीआरपी थाने में भी पानी भर जाने से कर्मचारियों का कामकाज ठप्प हो गया है.

Rain water filled in Itarsi GRP police station hoshangabad
इटारसी जीआरपी थाने में भरा बारिश का पानी
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 7:09 PM IST

होशंगाबाद। जिले में लगातार तेज बारिश से इटारसी जीआरपी थाने में बारिश का पानी भर गया है. बारिश का पानी भरने से लॉकअप रूम से लेकर टीआई सहित पूरे परिसर में पानी भर जाने से जीआरपी के कर्मचारियों का कामकाज ठप्प हो गया है. बारिश का पानी भरने से थाने में आने जाने के लिए ईंट और पत्थर को रखकर उसके सहारे कर्मचारी निकल रहे हैं.

इस दौरान थाने में रखीं बंदूकों और कीमती फाइलों को बारिश से बचाकर अन्य स्थान पर रखा गया है. थाने में रखीं फाइलों अन्य सामग्रियों को कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल की मदद से सुरक्षित रखा गया. इस दौरान जीआरपी थाने में कर्मचारी बारिश के पानी से बचते देखे गए.

इटारसी में बारिश से निचले बस्तियों में बारिश का पानी भर गया है. इटारसी रेलवे स्टेशन परिसर के नीचे बने होने से बारिश के दिनों में पानी भर जाता है. दो दिन से तेज बारिश ने शहर के जीआरपी थाने सहित शहर और आसपास ग्रामीण इलाकों को पानी-पानी कर दिया है.

होशंगाबाद। जिले में लगातार तेज बारिश से इटारसी जीआरपी थाने में बारिश का पानी भर गया है. बारिश का पानी भरने से लॉकअप रूम से लेकर टीआई सहित पूरे परिसर में पानी भर जाने से जीआरपी के कर्मचारियों का कामकाज ठप्प हो गया है. बारिश का पानी भरने से थाने में आने जाने के लिए ईंट और पत्थर को रखकर उसके सहारे कर्मचारी निकल रहे हैं.

इस दौरान थाने में रखीं बंदूकों और कीमती फाइलों को बारिश से बचाकर अन्य स्थान पर रखा गया है. थाने में रखीं फाइलों अन्य सामग्रियों को कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल की मदद से सुरक्षित रखा गया. इस दौरान जीआरपी थाने में कर्मचारी बारिश के पानी से बचते देखे गए.

इटारसी में बारिश से निचले बस्तियों में बारिश का पानी भर गया है. इटारसी रेलवे स्टेशन परिसर के नीचे बने होने से बारिश के दिनों में पानी भर जाता है. दो दिन से तेज बारिश ने शहर के जीआरपी थाने सहित शहर और आसपास ग्रामीण इलाकों को पानी-पानी कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.