होशंगाबाद। जिले में लगातार तेज बारिश से इटारसी जीआरपी थाने में बारिश का पानी भर गया है. बारिश का पानी भरने से लॉकअप रूम से लेकर टीआई सहित पूरे परिसर में पानी भर जाने से जीआरपी के कर्मचारियों का कामकाज ठप्प हो गया है. बारिश का पानी भरने से थाने में आने जाने के लिए ईंट और पत्थर को रखकर उसके सहारे कर्मचारी निकल रहे हैं.
इस दौरान थाने में रखीं बंदूकों और कीमती फाइलों को बारिश से बचाकर अन्य स्थान पर रखा गया है. थाने में रखीं फाइलों अन्य सामग्रियों को कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल की मदद से सुरक्षित रखा गया. इस दौरान जीआरपी थाने में कर्मचारी बारिश के पानी से बचते देखे गए.
इटारसी में बारिश से निचले बस्तियों में बारिश का पानी भर गया है. इटारसी रेलवे स्टेशन परिसर के नीचे बने होने से बारिश के दिनों में पानी भर जाता है. दो दिन से तेज बारिश ने शहर के जीआरपी थाने सहित शहर और आसपास ग्रामीण इलाकों को पानी-पानी कर दिया है.