ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें ! रेलवे ने बढ़ाई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि

रेल प्रशासन पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली 24 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है. पढ़िए पूरी ख़बर

Railways increased the operating period of festival special trains
रेलवे ने बढ़ाई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 9:11 AM IST

होशंगाबाद। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ा दी है. पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली 24 ट्रेनों की अवधि 30 नवंबर तक थी. इन ट्रेनों की अवधि बढ़ने से यात्रियों को फायदा मिलेगा.

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने बताया कि इटारसी, जबलपुर और भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई फेस्टिवल स्पेशल यात्री गाड़ियों के संचालन की अवधि बढ़ाई गई है. इन ट्रेनों में प्रतिदिन, साप्ताहिक, द्विसाप्ताहिक ट्रेनें शामिल हैं. ये ट्रेनें अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कम्पोजिशन के अनुसार ही चलेंगी.

इन ट्रेनों की बढ़ाई गई अवधि
समयावधि बढ़ाने वाली इन ट्रेनों में 05017 एलटीटी-गोरखपुर प्रतिदिन 02 जनवरी, 05018 गोरखपुर-एलटीटी 31 दिसंबर, 05101 छपरा- सीएसएमटी मंगलवार 29 दिसंबर, 05102 सीएसएमटी- छपरा शुक्रवार 01 जनवरी, 05119 रामेश्वरम- मंडुआडीह बुधवार 30 दिसंबर, 05120 मंडुआडीह - रामेश्वरम रविवार 27 दिसंबर, 02741 वास्कोडिगामा - पटना बुधवार 30 दिसंबर, 02742 पटना- वास्को डिगामा शनिवार 02 जनवरी, 06229 मैसूर- वाराणसी मंगलवार, गुरुवार 31 दिसंबर, 06230 वाराणसी-मैसूर गुरुवार, शनिवार 02 जनवरी, 07323 हुबली- वाराणसी शुक्रवार 25 दिसंबर, 07324 वाराणसी- हुबली रविवार 27 दिसंबर, 02683 यशवंतपुर- लखनऊ सोमवार 28 दिसंबर, 02684 लखनऊ- यशवंतपुर गुरुवार 31 दिसंबर, 02539 यशवंतपुर- लखनऊ बुधवार 30 दिसंबर, 02540 लखनऊ- यशवंतपुर शुक्रवार 01 जनवरी तक चलेगी. इन आरक्षित ट्रेनों में कोविद- 19 के नियमों का पालन करने वाले यात्री ही सफर कर सकेंगे.

होशंगाबाद। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ा दी है. पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली 24 ट्रेनों की अवधि 30 नवंबर तक थी. इन ट्रेनों की अवधि बढ़ने से यात्रियों को फायदा मिलेगा.

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने बताया कि इटारसी, जबलपुर और भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई फेस्टिवल स्पेशल यात्री गाड़ियों के संचालन की अवधि बढ़ाई गई है. इन ट्रेनों में प्रतिदिन, साप्ताहिक, द्विसाप्ताहिक ट्रेनें शामिल हैं. ये ट्रेनें अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कम्पोजिशन के अनुसार ही चलेंगी.

इन ट्रेनों की बढ़ाई गई अवधि
समयावधि बढ़ाने वाली इन ट्रेनों में 05017 एलटीटी-गोरखपुर प्रतिदिन 02 जनवरी, 05018 गोरखपुर-एलटीटी 31 दिसंबर, 05101 छपरा- सीएसएमटी मंगलवार 29 दिसंबर, 05102 सीएसएमटी- छपरा शुक्रवार 01 जनवरी, 05119 रामेश्वरम- मंडुआडीह बुधवार 30 दिसंबर, 05120 मंडुआडीह - रामेश्वरम रविवार 27 दिसंबर, 02741 वास्कोडिगामा - पटना बुधवार 30 दिसंबर, 02742 पटना- वास्को डिगामा शनिवार 02 जनवरी, 06229 मैसूर- वाराणसी मंगलवार, गुरुवार 31 दिसंबर, 06230 वाराणसी-मैसूर गुरुवार, शनिवार 02 जनवरी, 07323 हुबली- वाराणसी शुक्रवार 25 दिसंबर, 07324 वाराणसी- हुबली रविवार 27 दिसंबर, 02683 यशवंतपुर- लखनऊ सोमवार 28 दिसंबर, 02684 लखनऊ- यशवंतपुर गुरुवार 31 दिसंबर, 02539 यशवंतपुर- लखनऊ बुधवार 30 दिसंबर, 02540 लखनऊ- यशवंतपुर शुक्रवार 01 जनवरी तक चलेगी. इन आरक्षित ट्रेनों में कोविद- 19 के नियमों का पालन करने वाले यात्री ही सफर कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.