होशंगाबाद। रेलवे यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेशचंद्र रत्न रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने होशंगाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बारीकी से निरीक्षण कर अफसरों को निर्देश दिए.
चेयरमैन ने देखा यात्री हो रहे परेशान
यात्रियों के बीच पहुंचे रेलवे यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेशचंद्र रत्न ने कुशीनगर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में लोगों की खचाखच भीड़ और ट्रेन में अंदर जाने के लिए लोगों को धक्का-मुक्की और परेशान होते देखा.
स्टेशन का निरीक्षण कर दिए निर्देश
स्टेशन का निरीक्षण कर चेयरमैन रमेशचंद्र रत्न ने अधिकारियों को स्टेशन में बेंचों को पेंट कराने, लीकेज को रोकने और कई निर्देश दिेए. साथ ही गंदगी को देखकर भड़के और जल्द सफाई कराने के निर्देश और एक दिन के लिए कैंटिन बंद करने के आदेश दिेए.
चेतन भगत और खुशवंत सिंह कि किताबें देख भड़के चेयरमैन
स्टेशन पर बिक रही चेतन भगत और खुशवंत सिंह की किताबों के देख चेयरमैन ने आपत्ति जताते हुए कहा कि रेलवे के भी कुछ नियम होते हैं. रेलवे में अश्लीलता नहीं परोसी जा सकती.