होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे के डीजल शेड में केन्द्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता ना देने के विरोध में रेल कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर वेस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ के बैनर तले विरोध प्रर्दशन किया.
ये विरोध सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डब्ल्यूसीआरईयू) के द्वारा डीजल शाखा में किया गया और ये विरोध काली पट्टी बांधकर शुरू किया गया.बता दें की एक ओर जहां देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई हैं, वहीं देश आर्थिक स्थिति से जूझ रहा हैं और ऐसे समय में विरोध करना समझ से परे हैं.