होशंगाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर जिले में सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया, इस दौड़ में सभी आयु वर्ग को लोगों ने शिरकत की. सद्भावना दिवस के मौके पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों सहित लोगों को सभी धर्मों की संवैधानिक रक्षा करने की शपथ दिलाई गई. राजीव गांधी के जयंती हर साल 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाई जाती है.
सद्भावना दिवस पर इस साल दौड़ का आयोजन किया गया. सद्भावना दौड़ में नेताओं से लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों सहित बच्चों ने भी दौड़ लगाई.
कलेक्टर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सभी धर्मों की संवैधानिक रक्षा करने की शपथ दिलाई. कमिश्नर, कलेक्टर, डीआईजी, एसपी सहित जिले के तमाम विभागों के अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.