होशंगाबाद। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला और एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक जॉन किंगस्ली ने, होशंगाबाद कलेक्टर धनंजय सिंह के साथ गुरुवार को जिले के औद्योगिक क्षेत्र मोहासा बाबई और किरतपुर का भ्रमण किया गया.
अधिकारियों ने मोहासा में आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट प्रा.लि. द्वारा स्थापित किए जा रहे ऑक्सिजन प्लांट निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. कंपनी के अधिकारियों से निर्माण में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की. आईनॉक्स के यूनिट हेड खमेसरा ने बताया कि ऑक्सिजन प्लांट निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जिला प्रशासन का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है. प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने इसके बाद किरतपुर औद्योगिक क्षेत्र का भी भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक ऋषि गर्ग सहित एमपीआईडीसी के इंजीनियर प्रबंधक उपस्थित रहे.