होशंगाबाद। इटारसी के प्रदीप कौरव ने दसवीं में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है. प्रदीप आगे यूपीएससी की तैयारी कर IAS अधिकारी बना चाहते हैं. वहीं प्रदीप के रिजल्ट से उसके घर में खुशी का माहौल है. घर में पहले से ही पढ़ाई का माहौल रहा है. प्रदीप की एक बहन डीएसपी है, तो दूसरी बहन नायब तहसीलदार है.
प्रदीप ने पढ़ाई का श्रेय स्कूल को दिया है, क्योंकि प्रदीप ने बिना ट्यूशन पढ़े प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. हाईस्कूल परीक्षा परिणामों में प्रदेश की सूची में 300 में से 299 अंक हासिल कर प्रदीप कौरव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इटारसी कावेरी स्टेट कॉलोनी निवासी प्रदीप सिंह कौरव पिता रूपसिंह कौरव न्यास कॉलोनी स्थित नालंदा मॉडल स्कूल के छात्र हैं. पिता रूपसिंह पत्ती बाजार में किराना दुकान चलाते हैं. घर में सबसे छोटा प्रदीप है.
बता दें कि घर में प्रदीप से दो बड़ी बहनें भी पहले वर्षों में प्रदेश और जिले की प्रवीण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं. प्रदीप की सबसे बड़ी बहन राजेश्वरी कौरव वर्तमान में डीएसपी पद पर पदस्थ हैं, वहीं एक अन्य बहन ऋचा कौरव नायब तहसीलदार हैं.