नर्मदापुरम। जिले में यातायात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, इस दौरान पिपरिया में दो पहिया वाहन के अगले हिस्से में नंबर प्लेट नहीं होने पर एसआई और नगर रक्षा समिति के सदस्य ने शुक्रवार रात भाजपा नेता की पिटाई कर दी. मंगलवारा चौराहे पर हुई घटना के बाद बीजेपी नेता थाने पहुंच गए और एसआई और नगर रक्षा समिति के सदस्य पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए.
भाजपा नेता के साथ पुलिस वाले ने की कार्रवाई: भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पालीवाल मंगलवारा चौराहे से होते हुए दो पहिया वाहन से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान चेकिंग करते हुए सब इंस्पेक्टर संदीप यादव ने भाजपा नेता की बाइक रोक ली और गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं होने की वजह से उसपर कार्रवाई की बात कही. इसको लेकर भाजपा नेता और पुलिस अधिकारी के बीच विवाद हो गया, बस फिर क्या था, बीच चौराहे पर सब इंस्पेक्टर और नगर रक्षा समिति के सदस्य ने भाजपा नेता की कॉलर पकड़ी और उन्हें थाने ले गए.
गाड़ी में नबंर प्लेट नहीं होने की वजह से हुई पिटाई: इस विवाद के बाद जेल में बंद अपने साथी को बाहर निकलवाने के लिए मंडल अध्यक्ष सहित, वरिष्ठ नेता और कई अन्य भाजपा नेता भी थाने पहुंच गए और नगर रक्षा समिति के सदस्य और एसआई पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग करने लगे. हालांकि देर रात तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई दोनों पर नहीं हो पाई, बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण पुलिसकर्मियों ने थाने के गेट बंद कर लिए थे.
पीड़ित ने बताई ये वजह: पीड़ित भाजपा नेता भुवनेश्वर पालीवाल ने बताया कि "मेरी गाड़ी में पिछले हिस्से में नंबर प्लेट लगी हुई थी और पुरानी गाड़ी होने की वजह से अगले हिस्से में नंबर प्लेट का ऑप्शन नहीं था. जब पुलिस वालों ने मेरी गाड़ी रोकी और इस मामले को लेकर मेरे से सवाल किए तो मैंने यह बात उनको बता दी. लेकिन इतने में गुस्से में आकर उन्होंने मुझे पीछे से थप्पड़ मार दिया और कॉलर पकड़कर मुझे बेइज्जत करते हुए थाने ले गए. यहां पिटाई करने के बाद मुझे लॉकअप में अंदर कर दिया, अगर जुर्माना लगाना था तो तत्काल लगा सकते थे, लेकिन उन्होंने जानबूझकर मेरे साथ मारपीट की."