होशंगाबाद। पुलिस ट्रैफिक सिग्नल और मुख्य चौराहों पर एक समय में हेलमेट ना लगाने पर चालानी कार्रवाई करती थी, लेकिन अब समय के बदलाव के साथ बिना मास्क वाले लोगों पर कार्रवाई पुलिस करने लगी है. जिले में चौराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाकर बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रही है.
पिछले 1 हफ्ते से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ता देख प्रशासन अलर्ट हो गया है. नगर पालिका और पुलिस विभाग अलग-अलग चेकिंग पॉइंट लगाकर विभागीय कार्रवाई कर रही है. जिसमें लोगों को रोककर जागरूक कर आर्थिक दंड लगा रही है.
हाल ही में होशंगाबाद में बीएसएल चौराहे पर 37 चालानी कार्रवाई में 9250 रुपए के चालान काटे गए, जो कि बिना मास्क के शहरों में घूम रहे थे. ऐसे सैकड़ों लोग जो लापरवाह पूर्वक घरों से बाहर निकलकर खरीददारी करने के लिए पहुंच जाते हैं, जिनके खिलाफ प्रशासन सख्त हो चला है. लगातार सभी चौक चौराहे पर चालानी कार्रवाई शहर के अंदर की जा रही है.
चालानी कार्रवाई कर रहे सबइंस्पेक्टर हेमंत निशोद का कहना है कि लोग बिना मास्क के शहरों में घूम रहे हैं जिन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जिसको लेकर सभी चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं. जहां से गुजर रहे लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर आर्थिक दंड लगाया जा रहा है, जिससे कि आम लोग सबक ले और घरों से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करें.
प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई लंबे समय तक जारी रहेगी. दरअसल होशंगाबाद जिले में पिछले 2 दिन के अंदर 19 के कोरोना के मिल चुके हैं जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है.