होशंगाबाद। जिले मे पुलिस राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने नर्मदा नदी पर स्थित के जासलपुर की बंद खदान पर छापामार कारवाई की. कार्रवाई में पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक वाहन को जब्त किया है.
गौरतलब है कि डिजियाना कंपनी ने यह खदान सरेंडर कर दी थी. उसमे अवैध तरीके से खनिज माफिया अवैध उत्खनन व परिवहन करने की तैयारी मे था. तभी संयुक्त टीम की छापामार कारवाई से हड़कंप मच गया. कार्रवाई में 20 ट्रक व डम्पर पकड़े गए साथ ही एक लोडर भी जब्त किया गया है. खाली पड़ी खादान से रेत माफिया रेत की चोरी कर रहे थे.
फिलहाल प्रशासन की कार्रवाई जारी है. ट्रकों को पुलिस अभिरक्षा मे खड़ा किया जा रहा है.